खगड़िया: बिहार के खगड़िया में अपराधी (chowkidar shot dead in Khagaria) बेलगाम हो गए है. यहां बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने दो पुलिस चौकीदार को गोली मार (Two Policeman Shot In Khagaria) दी. दोनों को घायल अवस्था में इलाज के लिए खगड़िया सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को रेफर कर दिया गया लेकिन बेगूसराय ले जाने के दौरान रास्ते में ही जयनारायण पासवान की मौत हो गई. वहीं दूसरे की हालत नाजुक बनी हुई है.
यह भी पढ़ें: सिवान में दिनदहाड़े युवक को गोलियों से भूना.. इलाके में दहशत
खगड़िया में चौकीदार की गोली मारकर हत्या: जानकारी के मुताबिक घटना आज देर रात रविवार की है. दोनों ड्यूटी पर तैनात थे, इसी बीच बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने उन दोनों पर फायरिंग कर दी. इसके बाद मौके से फरार हो गए. गोलीबारी की खबर मिलते ही घटनास्थल पर सैकड़ों लोग एकत्रित हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.
ड्यूटी जा रहे चौकीदार को अपराधियों ने मारी गोली: बताया जाता है कि ये घटना तब हुई, जब दोनों चौकीदार बांध पर ड्यूटी कर रहे थे. इसी बीच बदमाशों ने दोनों को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. दोनों चौकीदार अलौली थाना के बताये जा रहे हैं. जिनकी पहचान श्याम सुंदर साह और जय नारायण पासवान के रूप में की गयी है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
सदर अस्पताल सदर एसडीपीओ सुमित कुमार और अलौली थानाध्यक्ष परेन्द्र कुमार भी पहुंचकर घटना की जानकारी ली. इधर एसडीपीओ सुमित कुमार ने घायल चौकीदार जयनारायण पासवान की मौत की पुष्टि की है. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों चौकीदार रविवार को होने वाले परेड में भाग लेने के बाद वापस अपने ड्यूटी स्थल पर गए हुए थे.
ये भी पढ़ें: बोले जाप सुप्रीमो.. बिहार में योगी नहीं..पप्पू मॉडल से होगा क्राइम कंट्रोल