ETV Bharat / state

खगड़िया में दो बहनें बागमती में डूबीं, शौच के लिए गई थीं नदी किनारे

खगड़िया में नदी में दो सगी बहनें एक साथ (Two Sisters Drowned in Bagmati River ) डूब गईं. दोनों बहन स्कूल से शौच के लिए बाहर निकली थी. इसी दौरान हादसा हो गया. पढ़ें पूरी खबर..

खगड़िया में दो बच्चियां बागमती में डूबी
खगड़िया में दो बच्चियां बागमती में डूबी
author img

By

Published : Oct 11, 2022, 10:40 AM IST

खगड़िया: बिहार के खगड़िया में दो बच्चियां नदी में डूब गई (Two Girls Drowned in Bagmati in Khagaria) थी. स्कूल से शौच करने के लिए निकली दो बच्चियां नदी में डूब गई. अभी तक बच्चियाें का कोई पता नहीं चल पाया है. दोनों बच्चियां बागमती नदी में डूबी हैं. एसडीआरएफ की टीम और स्थानीय लोग दोनों बच्चियों की तलाश में जुटी है. एक दिन बीत जाने के बाद भी अबतक दोनों बच्चियां नहीं मिली है. घटना जिले के चौथम थाना क्षेत्र के मलपा घाट की.

ये भी पढ़ेंः खगड़िया में गंगा स्नान करने गए दो बच्चों की डूबने से मौत

नदी में डूबी बच्चियां सगी बहन: नदी में डूबी दोनों बच्ची सगी बहन है. दोनों मलपा के जगन शर्मा की पुत्री बताई जा रही है. घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि सोमवार की दोपहर बाद दोनों बच्ची शौच के लिए स्कूल से निकल कर बागमती नदी के किनारे गई हुई थी. उसी दौरान एक बच्ची का पैर फिसल गया और वह नदी में डूबने लगी. अपनी बहन को डूबती देख दूसरी बच्ची उसे बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी. लेकिन नदी का तेज बहाव होने के कारण दोनों बच्ची गहरे पानी में डूब गई.

एसडीआरएफ की टीम कर रही तालाशः स्थानीय लोगों ने तत्काल चौथम के अंचलाधिकारी और थाना को सूचना दी और एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया. हालांकि, एसडीआरएफ की टीम और स्थानीय लोग दोनों बच्ची की तलाश कर रहे हैं. अबतक दोनों का कोई अता-पता नहीं चल पाया है. बच्चियों के परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है. बच्चियों के नहीं मिलने से ग्रामीणों में आक्रोश है. उनके मुताबिक अगर सर्च ऑपरेशन सही समय पर किया जाता अभी तक बच्चियों का पता चल जाता.

ये भी पढ़ेंः खगड़िया: गंडक नदी में डूब रहे बेटे को बचाने में पिता की भी गयी जान

खगड़िया: बिहार के खगड़िया में दो बच्चियां नदी में डूब गई (Two Girls Drowned in Bagmati in Khagaria) थी. स्कूल से शौच करने के लिए निकली दो बच्चियां नदी में डूब गई. अभी तक बच्चियाें का कोई पता नहीं चल पाया है. दोनों बच्चियां बागमती नदी में डूबी हैं. एसडीआरएफ की टीम और स्थानीय लोग दोनों बच्चियों की तलाश में जुटी है. एक दिन बीत जाने के बाद भी अबतक दोनों बच्चियां नहीं मिली है. घटना जिले के चौथम थाना क्षेत्र के मलपा घाट की.

ये भी पढ़ेंः खगड़िया में गंगा स्नान करने गए दो बच्चों की डूबने से मौत

नदी में डूबी बच्चियां सगी बहन: नदी में डूबी दोनों बच्ची सगी बहन है. दोनों मलपा के जगन शर्मा की पुत्री बताई जा रही है. घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि सोमवार की दोपहर बाद दोनों बच्ची शौच के लिए स्कूल से निकल कर बागमती नदी के किनारे गई हुई थी. उसी दौरान एक बच्ची का पैर फिसल गया और वह नदी में डूबने लगी. अपनी बहन को डूबती देख दूसरी बच्ची उसे बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी. लेकिन नदी का तेज बहाव होने के कारण दोनों बच्ची गहरे पानी में डूब गई.

एसडीआरएफ की टीम कर रही तालाशः स्थानीय लोगों ने तत्काल चौथम के अंचलाधिकारी और थाना को सूचना दी और एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया. हालांकि, एसडीआरएफ की टीम और स्थानीय लोग दोनों बच्ची की तलाश कर रहे हैं. अबतक दोनों का कोई अता-पता नहीं चल पाया है. बच्चियों के परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है. बच्चियों के नहीं मिलने से ग्रामीणों में आक्रोश है. उनके मुताबिक अगर सर्च ऑपरेशन सही समय पर किया जाता अभी तक बच्चियों का पता चल जाता.

ये भी पढ़ेंः खगड़िया: गंडक नदी में डूब रहे बेटे को बचाने में पिता की भी गयी जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.