ETV Bharat / state

खगड़िया: फायरिंग कर भाग रहे दो अपराधियों को ग्रामीणों ने पकड़ा, 2 कट्टा और कारतूस बरामद - etv bharat news

खगड़िया में दो अपराधियों को ग्रामीणो ने पकड़ (Crime In Khagaria) लिया. दोनों बदमाश गांव में दहशत फैलाने के इरादे से फायरिंग कर रहे थे. पकड़े गए अपराधियों के पास से हथियार भी जब्त किया गया है. ग्रामीणों ने दोनों बदमाशों को पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

अपराधी गिरफ्तार
अपराधी गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 18, 2022, 10:56 PM IST

खगड़िया: बिहार के खगड़िया में दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया (Two Criminal Arrest In Khagaria) है. जिले के गोगरी थाना क्षेत्र के पौरा ओपी अंतर्गत पौरा गांव में दो युवक को फायरिंग करते हुए ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. युवक द्वारा दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग किया जा रहा था. पकड़े गए अपराधियों के पास से हथियार भी जब्त किया गया है. स्थानीय लोगों के मुताबिक फायरिंग की आवाज से ग्रामीणो ने कट्टा व कारतूस सहित दोनों युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. जिसका वीडियो भी सामने आया है.

ये भी पढ़ें- नालंदा: पुलिस ने हथियार और कारतूस के साथ दो बदमाश को किया गिरफ्तार

अपराधी को ग्रामीणो ने पकड़ा : बताया जाता है कि पौरा में विद्यालय के समीप दो युवक अवैध हथियार लेकर ग्रामीणों के बीच दहशत फैलाने के लिए फायरिंग कर रहे थे. जिससे लोगों के बीच हड़कंप मच गया. इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पौरा पुलिस को भी दी. पुलिस जब तक मौके पर पहुंचती तब तक ग्रामीणों ने दोनों युवक को पकड़ लिया और दोनों के पास से 2 देसी कट्टा और 2 जिंदा कारतूस भी बरामद किया. पुलिस पूरे मामले की जांच के बाद दोनों को ग्रामीणों के चंगुल से हिरासत में लेकर पौरा थाना पर ले गयी. दोनों युवक की पहचान पौरा गांव निवासी राणा यादव के पुत्र मन्नू यादव और फुलबरिया निवासी रोहित पासवान के पुत्र सुजीत पासवान के रूप में हुई है.

दो अपराधी गिरफ्तार : ग्रामीणों ने बताया कि दोनों युवक अपराधिक छवि के हैं. गांव में हमेशा ऐसी हड़कत करते हैं. लोगों ने दोनों युवक की गिरफ्तारी से राहत की सांस ली है. ये बदमाश वेवजह लोगों को परेशान करते थे. पौरा ओपी अध्यक्ष राजीव कुमार मंडल ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज करते हुए दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है.

खगड़िया: बिहार के खगड़िया में दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया (Two Criminal Arrest In Khagaria) है. जिले के गोगरी थाना क्षेत्र के पौरा ओपी अंतर्गत पौरा गांव में दो युवक को फायरिंग करते हुए ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. युवक द्वारा दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग किया जा रहा था. पकड़े गए अपराधियों के पास से हथियार भी जब्त किया गया है. स्थानीय लोगों के मुताबिक फायरिंग की आवाज से ग्रामीणो ने कट्टा व कारतूस सहित दोनों युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. जिसका वीडियो भी सामने आया है.

ये भी पढ़ें- नालंदा: पुलिस ने हथियार और कारतूस के साथ दो बदमाश को किया गिरफ्तार

अपराधी को ग्रामीणो ने पकड़ा : बताया जाता है कि पौरा में विद्यालय के समीप दो युवक अवैध हथियार लेकर ग्रामीणों के बीच दहशत फैलाने के लिए फायरिंग कर रहे थे. जिससे लोगों के बीच हड़कंप मच गया. इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पौरा पुलिस को भी दी. पुलिस जब तक मौके पर पहुंचती तब तक ग्रामीणों ने दोनों युवक को पकड़ लिया और दोनों के पास से 2 देसी कट्टा और 2 जिंदा कारतूस भी बरामद किया. पुलिस पूरे मामले की जांच के बाद दोनों को ग्रामीणों के चंगुल से हिरासत में लेकर पौरा थाना पर ले गयी. दोनों युवक की पहचान पौरा गांव निवासी राणा यादव के पुत्र मन्नू यादव और फुलबरिया निवासी रोहित पासवान के पुत्र सुजीत पासवान के रूप में हुई है.

दो अपराधी गिरफ्तार : ग्रामीणों ने बताया कि दोनों युवक अपराधिक छवि के हैं. गांव में हमेशा ऐसी हड़कत करते हैं. लोगों ने दोनों युवक की गिरफ्तारी से राहत की सांस ली है. ये बदमाश वेवजह लोगों को परेशान करते थे. पौरा ओपी अध्यक्ष राजीव कुमार मंडल ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज करते हुए दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.