खगड़िया: देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लॉकडाउन की अवधि भी बढ़ा दी गई है. ऐसे में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में खगड़िया के मानसी प्रखंड के रहने वाले शिक्षक रमन कुमार अपने एक महीने के वेतन को युवा शक्ति की टीम को दान दे दिया.
एक महीने का वेतन किया दान
रमन कुमार किशनगंज में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं. बता दे कि खगड़िया की युवा शक्ति की टीम इस संकट की घड़ी में लगातार लोगों की मदद कर रही है. ये टीम हर गांव-गांव जाकर भीख मांग कर धन और अनाज इकट्ठा कर रही है. इससे प्रेरित हो कर शिक्षक रमन कुमार ने अपने एक महीने का 26 हजार वेतन युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी को दान दे दिया.
शिक्षक को दिया धन्यवाद
युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने शिक्षक को धन्यवाद दिया. साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपील की कि हड़ताली शिक्षकों के बात को मान लिया जाए. उन्होंने कहा कि सरकार को शिक्षकों से बातकर जल्द हड़ताल खत्म करवाया जाना चाहिए.