खगड़िया: दारोगा के द्वारा रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी अमितेश कुमार ने सख्त कार्रवाई की है. उन्होंने भरतखंड ओपी के दारोगा हरेंद्र पांडेय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
दारोगा पर होगी विभागीय कार्रवाई
भरतखंड ओपी के दारोगा द्वारा घूस लेने का वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने गोगरी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को जांच का निर्देश दिया था. जांच में दारोगा हरेंद्र पांडेय को दोषी पाया और इसके आधार पर उन्हें निलंबित कर दिया गया. साथ ही उनपर विभागीय कार्रवाई का आदेश दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः रूपेश सिंह हत्याकांड में बड़े-बड़े नेताओं और अधिकारियों का है हाथ: पप्पू यादव
दारोगा ने की थी 4 हजार रुपये घूस की मांग
4 जनवरी की सुबह भरतखंड कार्तिक स्थान के समीप भरतखंड के संजय चौधरी के घोड़ा का बच्चा ई-रिक्शा के घक्के से जख्मी हो गया था. मामला थाना पहुंचा और ई-रिक्शा छोड़ने के एवज में 4 हजार रुपये घूस लिए गए. किसी ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था. जिसके बाद से पुलिस महकमा में हड़कंप मचा हुआ था.