खगड़िया: खगड़िया जिले के मानसी थाना क्षेत्र के सैदपुर रोड में कात्यायनी मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं से भरा ऑटो पलट गया. हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से घायल (Road Accident in khagaria) हो गए हैं. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस को फोन कर बुलाया. घायलों का इलाज सदर अस्पताल खगड़िया में किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- नदी में गिरी ऑटो, तेज धारा में बह गए कई लोग
घायलों की पहचान बेगूसराय जिले के रसलपुर निवासी बाबूलाल यादव के 55 वर्षीय पुत्र जयजय राम यादव, खगड़िया के मधुआ निवासी जनार्दन दास, खगड़िया रहीमपुर निवासी अविनाश यादव की 11 वर्षीय पुत्री काजल कुमारी और बेगूसराय के दुरकपुर निवासी जालो सिंह के 60 वर्षीय पुत्र रामकरण सिंह के रूप में हुई है.
घटना के संबंध में घायलों ने बताया कि सोमवार को वे लोग ऑटो पर सवार होकर मानसी जा रहे थे. मानसी सैदपुर सड़क पर ऑटो के आगे एकाएक गीदड़ आ गया. ऑटो चालक ने उसे बचाने का प्रयास किया. इसी दौरान ऑटो अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया. सभी घायल के परिजनों को पुलिस द्वारा सूचना दे दी गयी है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP