खगड़िया: प्रवासी मजदूरों के आने के बाद से जिले कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. अब तक कुल 117 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, जिला प्रशासन भी इससे निपटने की पूरी तैयारी कर रहा है. इसको लेकर सदर अस्पताल परिसर में 82 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है जो एक नवनिर्मित भवन में शिफ्ट किया गया है.
स्कूल भवन में आइसोलेशन वार्ड
बता दें कि अस्पताल परिसर के पास जगह और भवन की कमी थी, जिसके बाद जीएनएम स्कूल के लिये बने भवन को ही आइसोलेशन वार्ड बना दिया गया. भवन का अभी उद्घाटन भी नहीं हुआ है और न ही बनाने वाली कंपनी ने इस भवन को जिला प्रसाशन को सुपूर्द किया है.
डीएम ने लिया फैसला
खगड़िया जिला अधिकारी आलोक रजंन घोष की पहल पर इस भवन में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. जिला प्रसाशन के प्रयास को पूरे राज्य में सराहा जा रहा है. इसके साथ ही स्थनीय लोग भी जिला अधिकारी और अस्पताल प्रशासन की प्रशंसा करते नहीं थक रहे हैं.
अस्पताल में थी जगह की कमी: सिविल सर्जन
खगड़िया सिविल सर्जन अजय कुमार सिंह ने बताया कि अस्पताल में जगह की कमी थी और हमें एक बड़ा भवन चाहिए था, जिसमें सारी सुविधाएं मरीजों को मुहैया कराई जा सकें. ऐसे में जिला अधिकारी आलोक रजंन घोष की नजर इस भवन पर गई और उन्होंने ही सारी प्रक्रिया पूर्ण करने का आदेश देते हुए भवन शिफ्ट करने को कहा.
वार्ड में खाने-पीने की व्यवस्था
सिविल सर्जन की मानें तो इस भवन की साफ-सफाई के लिए अलग से ख्याल रखा जाता है. इसके साथ ही जो भी कोरोना संदिग्ध आते हैं उनको यहां शिफ्ट जाता है. खाने-पीने के साथ नहाने की भी पूरी व्यवस्था की गई है. भवन में नए गद्दे के साथ 82 बेड लगाए गए हैं.