खगड़िया: खगड़िया सदर एसडीपीओ कार्यालय का एक वीडियो सोशल नीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में सदर एसडीपीओ कार्यालय में तैनात पुलिसकर्मी पैसे की मांग करते हुए दिख रहे है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर खगड़िया एसपी अमितेश कुमार (Khagaria SP Amitesh Kumar) ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी कर्मी को निलंबित कर दिया है.
ये भी पढ़ें- खगड़िया में युवक की संदेहास्पद मौत, परिजनों ने जतायी जहरीली शराब पीने की आशंका
पुलिसकर्मी कर रहा था पैसे की मांग: खगड़िया सदर एसडीपीओ कार्यालय में भ्रष्टाचार का खुलासा (Corruption in Khagaria) हुआ है. जहां सदर एसडीपीओ कार्यालय में तैनात पुलिसकर्मी केस को ट्रू करने के एवज में पैसे की मांग कर रहा है. वीडियो में दोनो के बीच हो रहे बातचीत को साफ-साफ सुना जा सकता है. वहीं वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी का चेहरा भी देखा जा सकता है. मामला जब एसपी कार्यालय तक पहुंचा, तब एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वीडियो में दिख रहे आरोपी कर्मी को निलंबित कर दिया है.
ठगी का एफआईआर दर्ज कराने गया था युवक: जानकारी के मुताबिक चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र के आवास वोर्ड के राकेश कुमार ने रुपये की ठगी का एफआईआर चित्रगुप्त नगर थाना कांड संख्या 938/22 में दर्ज कराया था. इसी मामले को ट्रू करने के लिए आवेदक से कर्मी के द्वारा रूपये की मांग किया जा रहा था. जिसके बाद आवेदक के भाई ने एसपी खगङिया को आवेदन दिया साथ ही वीडियो भी उपलब्ध कराया. जिसके बाद पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की गई.
ये भी पढ़ें- खगड़िया में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, SI को लगी गोली