खगड़ियाः जिले में पर्यटकों से भरी बस और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई. मामला मानसी थाना इलाके के चुकती रेल ब्रिज के पास का है. इसमें बस चालक समेत तीन लोग मामूली रूप से घायल हो गए. घटना से कुछ देर के लिए एनएच 31 पर परिचालन बाधित हो गया.
बस के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि टूरिस्ट बस यात्रियों को पटना से सिल्लीगुड़ी लेकर जा रही थी. इसी दौरान महेशखूंट की ओर से आ रही ट्रक के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई. जिससे बस के आगे का हिस्से क्षतिग्रस्त हो गया. बस में भूटान और म्यंमार के विदेशी यात्री भी थे.
ट्रक को ओवरटेक करने से हुआ हादसा
घायल बस चालक ने बताया कि रेलवे ब्रिज के पास ट्रक के ओवरटेक करने से यह हादसा हुआ. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि तीन-चार लोगों को मामूली चोटें आई है. घटना में किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.