खगड़ियाः पूरे बिहार में मंगलवार को एसटीईटी की परीक्षा होने जा रही है. कदाचार मुक्त परीक्षा कराने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है. वहीं, परीक्षा से पहले ही खगड़िया के रोज बर्ड स्कूल में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई. जहां से 29 लोगों को जिला प्रसाशन ने हिरासत में लिया. जो अनिधिकृत रूप से वहां मौजूद थे.
अनाधिकृत रूप से वहां मौजूद थे लोग
जिले में एसटीईटी के परीक्षा केंद्र रोज बर्ड स्कूल पर पुलिस और जिला प्रसाशन ने छापेमारी की. जहां से 29 लोगों को हिरासत में लिया गया. जिसमें से 10 लोग परीक्षा को लेकर काम कर रहे थे. बाकी 19 लोग शिक्षक थे, जो कि अनिधिकृत रूप से वहां मौजूद थे.
सेंटर सुप्रिटेंडेंट की मदद करने गए थे शिक्षक
सेंटर सुप्रिटेंडेंट सूर्य नारायण यादव ने बताया कि ये सभी शिक्षक हमारी मदद करने के लिए यंहा आए थे. चुकी रोल नम्बर डेस्क पर चिपकाना था और समय नहीं था, इसलिए इन शिक्षकों को हमने बुलाया था.
ये भी पढ़ेंः STET Exam 2020: आज 2 पालियों में आयोजित होगी परीक्षा, ड्रेस कोड में चप्पल को मिली जगह!
वरीय अधिकारियों के संलिप्त होने की आशंका
वहीं, सारे शिक्षकों को उनके क्षेत्र के थाने में भेज दिया गया है. मंगलवार को परीक्षा होने के बाद उनकी जांच पड़ताल की जाएगी और इस बात का पता लगाया जाएगा कि ये शिक्षक किस मंसूबे से वहां मौजूद थे. इस मामले में जिला शिक्षा विभाग और विभाग के वरीय अधिकारी के संलिप्त होने की खबर आ रही है. सूत्रों की माने तो कहा जा रहा है कि परीक्षा केंद्र पर कल के परीक्षा की सेटिंग की जा रही थी.