ETV Bharat / state

खगड़िया: वर्तमान सांसद महबूब अली कैसर के काम से जनता नाखुश, कहा- धोखा मिला - खगड़िया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र

खगड़िया के तोफिर गढ़िया गांव के लोग क्षेत्र में सड़क नहीं होने से खासे नाराज हैं. लोगों का कहना है कि नेता सिर्फ वोट मांगने आते हैं, काम कोई नहीं करता है.

सांसद के कार्यों से नाराज जनता
author img

By

Published : Apr 6, 2019, 7:28 AM IST

खगड़िया: जिले के तोफिर गढ़िया इलाके के लोग यहां के सांसद महबूब अली कैसर से नाराज चल रहे हैं. लोगों की शिकायत है कि यहां की सांसद ने कोई काम नहीं किया है. सांसद ने कई वादे किये थे, लेकिन कोई भी वादा पूरा नहीं किया.
खगड़िया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के चौथ प्रखंड के तोफिर गढ़िया गांव के निवासी सड़क नहीं बनने से काफी ज्यादा नाराज हैं. उन्होंने कई और समस्याएं भी गिनाई.

ग्रामीणों की समस्या
बता दें कि यह गांव 3 तरफ से नदियों से घिरा हुआ है. जिसका मार्ग सिर्फ एक तरफ से है. जिससे लोगों को आवागमन में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. बारिश के मौसम में हालात और भी बदतर हो जाते हैं.

सांसद के कार्यों से नाराज जनता

लोगों को मिला झूठा दिलासा
स्थानीय लोगों का कहना है कि हम 2014 में आश्वस्त थे. यहां से महबूब अली कैसर संसद बने. उम्मीद थी कि क्षेत्र में विकास को लेकर कई काम किए जाएंगे. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. वहीं गांव के एक बुजुर्ग का कहना है कि मेरे मरने का समय आ गया है, लेकिन लगता है कि शौक ही रह जाएगा कि गांव में आने जाने के लिए एक अच्छी सड़क देख सकूं.

वर्तमान में ये हैं सांसद
बता दें कि यहां से लोक जनशक्ति पार्टी से महबूब अली कैसर सांसद हैं. कैसर एक बार फिर से लोजपा के प्रत्याशी हैं और खगड़िया लोकसभा क्षेत्र से फिर से चुनाव लड़ रहे हैं.

खगड़िया: जिले के तोफिर गढ़िया इलाके के लोग यहां के सांसद महबूब अली कैसर से नाराज चल रहे हैं. लोगों की शिकायत है कि यहां की सांसद ने कोई काम नहीं किया है. सांसद ने कई वादे किये थे, लेकिन कोई भी वादा पूरा नहीं किया.
खगड़िया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के चौथ प्रखंड के तोफिर गढ़िया गांव के निवासी सड़क नहीं बनने से काफी ज्यादा नाराज हैं. उन्होंने कई और समस्याएं भी गिनाई.

ग्रामीणों की समस्या
बता दें कि यह गांव 3 तरफ से नदियों से घिरा हुआ है. जिसका मार्ग सिर्फ एक तरफ से है. जिससे लोगों को आवागमन में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. बारिश के मौसम में हालात और भी बदतर हो जाते हैं.

सांसद के कार्यों से नाराज जनता

लोगों को मिला झूठा दिलासा
स्थानीय लोगों का कहना है कि हम 2014 में आश्वस्त थे. यहां से महबूब अली कैसर संसद बने. उम्मीद थी कि क्षेत्र में विकास को लेकर कई काम किए जाएंगे. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. वहीं गांव के एक बुजुर्ग का कहना है कि मेरे मरने का समय आ गया है, लेकिन लगता है कि शौक ही रह जाएगा कि गांव में आने जाने के लिए एक अच्छी सड़क देख सकूं.

वर्तमान में ये हैं सांसद
बता दें कि यहां से लोक जनशक्ति पार्टी से महबूब अली कैसर सांसद हैं. कैसर एक बार फिर से लोजपा के प्रत्याशी हैं और खगड़िया लोकसभा क्षेत्र से फिर से चुनाव लड़ रहे हैं.

Intro:बिहार के खगड़िया के तोफिर गढ़िया लोग करेंगे लोकसभा चुनाव 2019 का बहिष्कार करने का फैसला किया है।उनका कहना है रोड नही तो वोट नही। यहां से लोजपा नेता महबूब अली कैसर है मौजूदा सांसद।


Body:खगड़िया:बिहार के खगड़िया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के चौथ प्रखंड के तोफिर गढ़िया गांव के निवासियों का कहना है कि वे 2019 लोकसभा चुनाव में किसी को वोट नही डालेंगे और लोकसभा चुनाव 2019 का बहिष्कार करेंगे।उनका कहना है कि जब तक उनके गांव को जोड़ने वाली सड़क नही बन जाती तब वे चुनाव का बहिष्कार करेंगे।उनका कहना है,बारिश के मौसम में हालात बदतर हो जाते है।हम ठगा हुआ महसूस करते है पिछले चुनाव के बाद

स्थानीय निवासी ने कहा कि हम 2014 में आश्विन्त थे।महबूब अली कैसर संसद बने और हमे उम्मीद थी कि यंहा के विकास के बारे में कुछ करेंगे।लेकिन वह कुछ नही कर सके।गांव के एक बुजर्ग का कहना है कि ये गांव 3 तरफ से नदी से घिरा है और एक तरफ से सिर्फ सड़क मार्ग है और भी चलने लायक नही है।बुजुर्ग व्यक्ति ने कहा कि मेरे मरने का समय आ गया और सौख था कि गांव में आने जाने के लिए एक सड़क देख कर मरु लेकिन अब लग रहा बिना सड़क देखे ही चला जाऊंगा।

इन लोगो का कहना है कि रोड नही तो वोट नहीं।इन्होंने राजनीतिक दलों व जिला प्रसाशन से निवेदन किया है की कोई भी राजनीतिक पार्टी वोट मांग कर शर्मिंदा ना करे।इनका कहना है।मुख्य मार्ग से गांव तक 21वी सदी पैदा हुए युवा आज तक कीचड़ और उबड़-खाबड़ मार्ग से गांव में प्रवेश कर रहे है।सरपंच,मुखिया,विधायक,और सांसद महोदय से कई बार निदेवदन किया,लेकिन समस्या का समाधान नही हुआ।अब पहले रोड बाद में वोट

लोकजनशक्ति पार्टी से महबूब अली कैसर सांसद है। कैसर एक बार फिर से लोजपा के प्रत्यासी है खगड़िया लोकसभा क्षेत्र से


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.