खगड़िया: जिले के कई राजनीतिक दल के नेता और कार्यकर्ताओं ने बढ़ते अपराध को नियंत्रित करने के लिए बुधवार को डीएम से मुलाकात की. माले, हम, जाप, कांग्रेस और आरजेडी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता के साथ ही जिले के कई पंचायत के मुखिया ने डीएम को आवेदन सौंपा और गुहार लगाई कि बढ़ते अपराध को रोका जाए.
मुखिया को किया जा रहा टारगेट
युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने कहा कि आए दिन जिले में मर्डर और लूटपाट जैसी घटनाएं हो रही है. इसको रोकने के लिए जिला पुलिस नाकाम साबित हो रही है. जिसके बाद आज तमाम पार्टियां साथ आई हैं. आवेदन में लिखा गया है कि अपराधियों पर लगाम लगाया जाए. वहीं, खगड़िया के महेशखूंट की मुखिया ममता देवी ने बताया कि मेरे साथ कम से कम आज 20 मुखिया आए हैं. क्योंकि अपराधियों के द्वारा मुखिया को टारगेट किया जा रहा है. मुझ पर भी कुछ दिन पहले गोली चलाई गई थी. जिसमें मैं बाल-बाल बची और गोली चलाने वाला अपराधी आज खुलेआम घूम रहा है और पुलिस मूकदर्शक बनकर तमाशा देख रही है.
ये भी पढ़ें: जमुई में किराना दुकानदार की गोली मारकर हत्या
जनप्रतिनिधियों के साथ करेंगे मीटिंग
इस मामले में डीएम अनिरुद्ध कुमार ने कहा कि मेरे संज्ञान में ये बात आई है. आने वाले दो दिनों के अंदर मैं पुलिस और जनप्रतिनिधियों के साथ मीटिंग करूंगा. जिसमें इसका समाधान निकाला जाएगा.