खगड़ियाः बिहार के खगड़िया में एक दारोगा के ऊपर गाज गिरी है. दारोगा शंकर पोद्दार को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया (Police officer arrested in Khagaria) गया. यह कार्रवाई एसपी अमितेश कुमार के आदेश पर हुई है. एसपी ने इसकी पुष्टि भी कर दी है. दारोगा शंकर पोद्दार मोरकाही थाना में पदस्थापित थे.
ये भी पढ़ेः खगड़िया: 'बंदी' वाले बिहार में शराबी निकले दारोगा बाबू, सरकारी आवास में जाम छलकाते रंगेहाथ धराये
ऑडियो वायरल होने के बाद हुई कार्रवाईः बताया जाता है कि एक ऑडियो वायरल होने के आलोक में यह कार्रवाई की गई है. भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत पहले केस दर्ज किया गया. उसके बाद दारोगा शंकर पोद्दार को गिरफ्तार किया गया.
31 दिसंबर को रिटायर होने वाले थे दारोगाः जिले के मोरकाही थाना में पदस्थापित दारोगा शंकर प्रसाद पोद्दार को रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. दरोगा जी इसी माह 31 दिसंबर को रिटायर होने वाले थे. अब दरोगा जी जेल पहुंच गए है. दरोगा शंकर प्रसाद पोद्दार आखिरकार वायरल ऑडियो की पुष्टि होने के बाद जेल भेज दिए गए हैं.
धमकी देने के आरोपी को मदद पहुंचाने के बदले रिश्वत मांगने का आरोपः शंकर प्रसाद पोद्दार पर धमकी देने के आरोप में घिरे अंजनी कुमार नामक शख्स को मदद पहुंचाने का आरोप लगा है. इसी से संबंधित आरोपी और दरोगा के बीच बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस मामले को एसपी अमितेश कुमार ने संज्ञान में लिया और पूरे मामले की जांच सदर इंस्पेक्टर के द्वारा करवाई. मामले में दोषी पाते हुए एसपी के आदेश पर दारोगा शंकर प्रसाद पोद्दार पर एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया गया.
एसपी खगड़िया की पुष्टिः इस बाबत खगड़िया के एसपी अमितेश कुमार ने बताया कि वायरल ऑडियो की पुष्टि हुई है. इसमें दरोगा शंकर प्रसाद पोद्दार आरोपी से फोन पर बात कर के अनुसंधान में मदद का वादा कर रहा है और उसके बदले पैसे की मांग कर रहा है. इसके बाद कहीं से यह न्यायोचित नहीं था कि वह अपने पद पर बने रहें और उन पर कानूनी कार्रवाई ना हो. इसी के मद्देनजर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है.
"वायरल ऑडियो की पुष्टि हुई है. इसमें दरोगा शंकर प्रसाद पोद्दार आरोपी से फोन पर बात कर के अनुसंधान में मदद का वादा कर रहा है और उसके बदले पैसे की मांग कर रहा है. इसी के मद्देनजर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है" -अमितेश कुमार,एसपी खगड़िया