खगड़िया: जिले के क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे लोग अब पुलाव और बिरयानी का स्वाद ले सकेंगे. जिलाधिकारी के आदेश पर अब सप्ताह में अलग-अलग खाने का मेन्यू बनाया जाएगा. मेन्यू के हिसाब से क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जायगा.
जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने जिले के मनसि प्रखंड में बने एकनिया मध्य विद्यालय के क्वारंटाइन सेंटर की पड़ताल की. वहां बने खाने की गुणवत्ता को भी परखा. उन्होंने कुछ ऐसे निर्देश दिए जो कि यहां के क्वारंटाइन सेंटर के लिए बिल्कुल नया है. डीएम ने बताया कि यहां रहे रहे लोगो में से पांच लोग की एक कमिटी बनेगी और वही लोग तय करंगे की खाना क्या बनेगा.
वायरल वीडियो का डीएम ने लिया संज्ञान
इससे पहले इस क्वारंटाइन सेंटर का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें की यहां के लोगों ने खाने पीने की गुणवत्ता को लेकर प्रशासन पर कई आरोप लगाए थे. डीएम ने वीडियो को संज्ञान में लेते हुए इस क्वारंटाइन सेंटर का औचक निरीक्षण किया. जिसके बाद उन्होंने यहां रह रहे लोगों से बात कर कई निर्देश दिए.