ETV Bharat / state

गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है जन-धन योजना, लाभुक बोले- इसी की वजह से बैंक से जुड़े - इंद्रा आवास

खगड़िया के रसोक गांव में लोगों को जन धन योजना का लाभ मिल रहा है. लोगों का कहना है कि इससे पहले बैंक और खाते के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. इस योजना की वजह से हम बैंक से जुड़ गए हैं.

जन धन योजना
author img

By

Published : Jul 25, 2019, 12:05 PM IST

खगड़िया: केंद्र सरकार और राज्य सरकार की कई योजनाओं को धरातल पर उताया गया है, जो गरीब तबके और पिछड़ी जाति के लोगों के लिए लाभदायक साबित हुई हैं. इनमें से एक है जन धन योजना. खगड़िया के लोगों को जन धन योजना का लाभ मिला रहा है.

जिले के रसोक गांव में मलिक(डोम) समाज रहता है. यहां के लोगों का कहना है कि केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही जन-धन योजना सफल साबित हुई है. इस योजना से हमारे खाते में पैसे आ रहे हैं.

लोगों को मिल रहा जनधन योजना का लाभ
जिन भी योजनाओं का लाभ मिलता है उसका पैसा आराम से खाते में आ जाता है. वहीं, महिलाओं का कहना है कि खाता खुलने से पहले बैंक या खाता के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. सरकार के इस योजना की वजह से हम बैंक से जुड़ गए हैं. जो समाज विकास की चौखट से लाखों कदम पीछे है, आज उसे भी इस योजना का लाभ मिल रहा है.

खगड़िया में गरीबों के लिए वरदान साबित हो रहा जन धन योजना

क्या है जनधन योजना:
जनधन योजना का मतलब है कि देश भर में सभी परिवारों को बैंक से जोड़ना और बैंक सम्बंधित सुविधा मुहैया कराना. ये योजना 28 अगस्त 2014 को शुरू हुई थी. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी शुरुआत की थी. इस योजना की शुरूआत में ही 1 करोड़ 5 लाख खाता खोले गए. वहीं, खगड़िया में 90 हजार के करीब शुरुआत में खाता खोले गए.

क्या लाभ मिलता है:

  • जनधन खाता में गैस सब्सिडी का पैसा आता है.
  • बच्चों की छात्रवृति और पोशाक के लिए राशि आती है.
  • इंद्रा आवास का पैसा आता है.
  • वृद्धा पेंशन का पैसा आता है.
  • निजी लेन देन भी कर सकते हैं.
  • 50 हजार से ज्यादा रुपये नहीं रख सकते.

खगड़िया: केंद्र सरकार और राज्य सरकार की कई योजनाओं को धरातल पर उताया गया है, जो गरीब तबके और पिछड़ी जाति के लोगों के लिए लाभदायक साबित हुई हैं. इनमें से एक है जन धन योजना. खगड़िया के लोगों को जन धन योजना का लाभ मिला रहा है.

जिले के रसोक गांव में मलिक(डोम) समाज रहता है. यहां के लोगों का कहना है कि केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही जन-धन योजना सफल साबित हुई है. इस योजना से हमारे खाते में पैसे आ रहे हैं.

लोगों को मिल रहा जनधन योजना का लाभ
जिन भी योजनाओं का लाभ मिलता है उसका पैसा आराम से खाते में आ जाता है. वहीं, महिलाओं का कहना है कि खाता खुलने से पहले बैंक या खाता के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. सरकार के इस योजना की वजह से हम बैंक से जुड़ गए हैं. जो समाज विकास की चौखट से लाखों कदम पीछे है, आज उसे भी इस योजना का लाभ मिल रहा है.

खगड़िया में गरीबों के लिए वरदान साबित हो रहा जन धन योजना

क्या है जनधन योजना:
जनधन योजना का मतलब है कि देश भर में सभी परिवारों को बैंक से जोड़ना और बैंक सम्बंधित सुविधा मुहैया कराना. ये योजना 28 अगस्त 2014 को शुरू हुई थी. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी शुरुआत की थी. इस योजना की शुरूआत में ही 1 करोड़ 5 लाख खाता खोले गए. वहीं, खगड़िया में 90 हजार के करीब शुरुआत में खाता खोले गए.

क्या लाभ मिलता है:

  • जनधन खाता में गैस सब्सिडी का पैसा आता है.
  • बच्चों की छात्रवृति और पोशाक के लिए राशि आती है.
  • इंद्रा आवास का पैसा आता है.
  • वृद्धा पेंशन का पैसा आता है.
  • निजी लेन देन भी कर सकते हैं.
  • 50 हजार से ज्यादा रुपये नहीं रख सकते.
Intro:केंद्र सरकार या बिहार सरकार ऐसी कई योजनाएं धरातल पर ले कर आई है जो गरीब तबके और पिछडी जातियों के लिए लाभदायक साबित हुआ।आज हम बता रहे है खगड़िया में जनधन योजना का क्या हाल है,धरातल पर कितना काम का साबित हुआ पिछडी जातियों के लिए।


Body:केंद्र सरकार या बिहार सरकार ऐसी कई योजनाएं धरातल पर ले कर आई है जो गरीब तबके और पिछडी जातियों के लिए लाभदायक साबित हुआ।आज हम बता रहे है खगड़िया में जनधन योजना का क्या हाल है,धरातल पर कितना काम का साबित हुआ पिछडी जातियों के लिए।
बिहार के खगड़िया जिला में खगडिया ब्लॉक के रसोक गांव में मालिक (डोम) समाज रहता है इन सभी से जा कर बातचीत कर के जनधन योजना और जनधन खाता सम्बंधित बातचीत करने के बाद पता चला कि ये योजना यंहा पर सफल होने में कामयाब हो पाई है।
जनधन योजना क्या है
जनधन योजना का मतलब है कि देश भर में सभी परिवारों को बैंक से जोड़ना और बैंक सम्बंधित सुविधा मुहैया करना है।ये योजना 28 अगस्त 2014 को शुरू हुआ था भारत के प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने इसकी शुरुआत की थी।इस योजना को औपचारिक शुरआत में ही 1 करोड़ 5 लाख खाता खोले गए वंही खगड़िया में 90 हजार के करीब शुरआत में खाता खोले गए।

योजना का लाभ कितना है सिर्फ खगडिया में ये आप इस बात से अंदाजा लगा सकते है कि वैसा वर्ग भी इस भलीभांति वाकिफ है जो अभी भी विकाश से लाखों कदम पीछे छुटा हुआ है
कैसे उपयोग में आता है ये योजना और क्या लाभ मिलता है
1.जनधन खाता में गैस सब्सिडी का पैसा आता है
2.बच्चो की छात्रवृति और पोशाक राशि आता है
3.इंद्रा आवास का पैसा आता है
4.वृद्धा पेंशन का पैसा आता है
5.अपना निजी लेंन देन भी कर सकते है
6.50 हजार से ज्यादा रुपया नही रख सकते
रसोक गांव के ग्रामीणों का कहना है कि इस योजना से हमे लाभ तो मिल रहा है सभी योजनाओं का लाभ तो हमे नही मिल पा रहा है लेकिन जो योजनाओं का लाभ मिलता है उसका पैसा आराम से खाता में आ जाता है। वंही महिलाओं का कहना है कि जब ये खाता नही खुला था उस से पहले हमें बैंकों के बारे में या खाता के बारे में कोई जानकारी नही थी लेकिन इस योजना के वजह से हम बैंक से जुड़ गए है।
आधिकारिक बाइट-संजय सिंह,यूको बैंक मैनेजर
आधिकारिक बाइट-बैंक ऑफ बरौदा के मैनेजर



Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.