खगड़ियाः जिले में कोरोना काल में जनवितरण के लिए दिया राशन आम लोगों तक नहीं पहुंचा. गोगरी थाना क्षेत्र की पुलिस ने अवैध शराब बरामदगी को लेकर छापेमारी अभियान चलाया. छापेमारी के उसी क्रम में पुलिस की टीम ने जमालपुर बाजार में एक राशन की दुकान में पहुंची तो वहां बड़ी मात्रा में सरकारी राशन मिला. ये राशन कोरोना काल में मुफ्त जनवितरण के लिए आया था.
छापेमारी में 97 बोरा सरकारी राशन बरामद
जमालपुर बाजार के इस किराने की दुकान में सरकारी डीलर का चावल कालाबाजारी के रूप में खरीद बिक्री करते देखा गया था. जिसके बाद मार्केटिंग ऑफिसर शशि भूषण और गोगरी थाना अध्यक्ष शरद कुमार द्वारा छापेमारी की गई. छापेमारी में 97 बोरा अरवा चावल जो पीडीएस का चावल था जप्त किया गया है वहीं दुकानदार अवधेश कुमार की दुकान को सील कर दिया गया है.
राशन की कालाबाजारी रोकने के लिए टीम का गठन
मार्केटिंग ऑफिसर शशि भूषण ने बाताया कि सरकारी राशन को अवैध रूप से बेचने के मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. साथ ही इस बाबत में मार्केटिंग ऑफिसर बताते हैं कि ये काफी गंभीर मामला है सरकारी राशन किराना दुकान में कैसे खरीदा बेचा जा रहा था. इस मामले के बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए टीम बनाकर इस तरह के अन्य मामलों को उजागर का निर्देश दिया है.