ETV Bharat / state

शराब के लिए हुई छापेमारी, सामने आ गई सरकारी अनाज की कालाबाजारी - Kalabaja of government ration in Khagaria

गोगरी थाना क्षेत्र की पुलिस अवैध शराब बरामदगी को लेकर छापेमारी अभियान चला रही है. छापेमारी के दौरान पुलिस की टीम जमालपुर बाजार में एक राशन की दुकान में पहुंची तो वहां सरकारी चावल की कई बोरियां मिली. ये राशन कोरोना काल में मुफ्त वितरण के लिए आया था.

किराने की दुकान से सरकारी राशन बरामद
गोगरा थाना
author img

By

Published : Dec 19, 2020, 3:08 PM IST

खगड़ियाः जिले में कोरोना काल में जनवितरण के लिए दिया राशन आम लोगों तक नहीं पहुंचा. गोगरी थाना क्षेत्र की पुलिस ने अवैध शराब बरामदगी को लेकर छापेमारी अभियान चलाया. छापेमारी के उसी क्रम में पुलिस की टीम ने जमालपुर बाजार में एक राशन की दुकान में पहुंची तो वहां बड़ी मात्रा में सरकारी राशन मिला. ये राशन कोरोना काल में मुफ्त जनवितरण के लिए आया था.

छापेमारी में 97 बोरा सरकारी राशन बरामद
जमालपुर बाजार के इस किराने की दुकान में सरकारी डीलर का चावल कालाबाजारी के रूप में खरीद बिक्री करते देखा गया था. जिसके बाद मार्केटिंग ऑफिसर शशि भूषण और गोगरी थाना अध्यक्ष शरद कुमार द्वारा छापेमारी की गई. छापेमारी में 97 बोरा अरवा चावल जो पीडीएस का चावल था जप्त किया गया है वहीं दुकानदार अवधेश कुमार की दुकान को सील कर दिया गया है.

किराने की दुकान से सरकारी राशन बरामद
गोगरा थाना

राशन की कालाबाजारी रोकने के लिए टीम का गठन
मार्केटिंग ऑफिसर शशि भूषण ने बाताया कि सरकारी राशन को अवैध रूप से बेचने के मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. साथ ही इस बाबत में मार्केटिंग ऑफिसर बताते हैं कि ये काफी गंभीर मामला है सरकारी राशन किराना दुकान में कैसे खरीदा बेचा जा रहा था. इस मामले के बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए टीम बनाकर इस तरह के अन्य मामलों को उजागर का निर्देश दिया है.

खगड़ियाः जिले में कोरोना काल में जनवितरण के लिए दिया राशन आम लोगों तक नहीं पहुंचा. गोगरी थाना क्षेत्र की पुलिस ने अवैध शराब बरामदगी को लेकर छापेमारी अभियान चलाया. छापेमारी के उसी क्रम में पुलिस की टीम ने जमालपुर बाजार में एक राशन की दुकान में पहुंची तो वहां बड़ी मात्रा में सरकारी राशन मिला. ये राशन कोरोना काल में मुफ्त जनवितरण के लिए आया था.

छापेमारी में 97 बोरा सरकारी राशन बरामद
जमालपुर बाजार के इस किराने की दुकान में सरकारी डीलर का चावल कालाबाजारी के रूप में खरीद बिक्री करते देखा गया था. जिसके बाद मार्केटिंग ऑफिसर शशि भूषण और गोगरी थाना अध्यक्ष शरद कुमार द्वारा छापेमारी की गई. छापेमारी में 97 बोरा अरवा चावल जो पीडीएस का चावल था जप्त किया गया है वहीं दुकानदार अवधेश कुमार की दुकान को सील कर दिया गया है.

किराने की दुकान से सरकारी राशन बरामद
गोगरा थाना

राशन की कालाबाजारी रोकने के लिए टीम का गठन
मार्केटिंग ऑफिसर शशि भूषण ने बाताया कि सरकारी राशन को अवैध रूप से बेचने के मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. साथ ही इस बाबत में मार्केटिंग ऑफिसर बताते हैं कि ये काफी गंभीर मामला है सरकारी राशन किराना दुकान में कैसे खरीदा बेचा जा रहा था. इस मामले के बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए टीम बनाकर इस तरह के अन्य मामलों को उजागर का निर्देश दिया है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.