खगड़िया: जिले में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, 15 लोग बुरी तरह से घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज खगड़िया सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना के बाद से घायलों के परिजनों का अस्पताल में जमावड़ा लगा हुआ है.
बताया जा रहा है कि जिले के राहमीपुर कुम्हरचक्की गांव के पास एनएच-31 पर दो ऑटों में आमने सामने से टक्कर हो गई. दोनों ऑटो में से एक बेगूसराय की ओर से आ रही थी तो वहीं, दूसरी ऑटो खगड़िया की ओर से जा रही थी. इस टक्कर के कारण ये लोग घायल हो गए. वहीं, मृतक की पहचान 30 साल के गौतम के रूप में हुई है.