खगड़िया: जिले के चौथम थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग में एक छात्रा की हत्या कर दी गई. बताया जाता है कि हत्या का आरोपी भी छात्रा के गांव का ही है. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. लोग आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
प्रेम प्रसंग का है मामला
बताया जाता है कि एकतरफा प्यार के बाद आरोपी लड़की के परिवार पर जबरन शादी करने का दबाव बनाने लगा. जब लड़की और उसके परिवारवाले इसको लेकर तैयार नहीं हुए तो आरोपी ने लड़की के घर में घुसकर उसे गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
लड़की के पिता ने बताया कि आरोपी गांव का ही एक लड़का है. वो कुछ महीने पहले ही सरकारी योजना के गबन के मामले में जेल से छूटकर आया था.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी गांव छोड़कर फरार हो गया. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.