खगड़िया: जिले के सदर अस्पताल में एक बड़ी घटना सामने आई है. अस्पताल परिसर में एक आम के पेड़ की शाखा अचानक गिर गयी. जिसकी चपेट में आने से एएनएम ट्रेनिंग स्कूल की तीन छात्राएं जख्मी हो गयीं. इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां एक छात्रा की इलाज के दौरान मौत हो गयी.
पेड़ की शाखा गिरने से हुई मौत
घायल दो छात्राओं का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. जिसमें से एक की हालात गंभीर बनी हुई है. बाद में उसे बेहतर इलाज के लिये रेफर किया गया. मृतक छात्रा का नाम नेहा कुमारी है. जो खगड़िया जिले के माड़र गांव की रहने वाली है. वहीं एएनएम ट्रेनिंग स्कूल की सभी छात्राएं सदमे में हैं. इस घटना में कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गये. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सदर अस्पताल परिसर के एएनएम ट्रेनिंग स्कूल की छात्राएं ट्रेनिंग के लिये अस्पताल जा रही थी. तभी अचानक ये हादसा हुआ.
घटना के बाद डरी हुई हैं छात्राएं
अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ योगेंद्र सिंह प्रयासी ने बताया कि छात्राएं ट्रेनिंग के लिए जा रही थी. तभी अचानक तेज हवा चलने से पेड़ गिर गया और यह दुर्घटना हो गयी. जख्मी छात्राओं का समुचित इलाज किया गया, लेकिन दुर्भाग्यवश एक की मौत हो गयी. इस घटना के बाद से छात्राएं काफी डरी हुई हैं.