खगड़िया: नगर परिषद खगड़िया में नगर सभापति सीता कुमारी ने शहरी क्षेत्र में कार्यस्त ठेला चालक, रिक्शा चालक, फुटपाथी दुकानदारों के बीच शहरी आजीविका मिशन के तहत मास्क और साबुन का वितरण किया. नगर सभापति ने नगर विकास और आवास विभाग के निर्देश पर गरीबों को चार मास्क और दो साबुन दिया.
मास्क और साबुन वितरण की शुरुआत
नगर सभापति ने कहा कि जब खगड़िया के सभी नागरिक बिना मास्क के बाहर नहीं निकलेंगे और आवश्यक कार्य से ही बाजार या अन्य जगहों पर जाएंगे तो कोरोना वायरस से बचे रहेंगे. सोशल डिस्टेंस का पालन कर कोरोना वायरस के संक्रमण को मात दे सकते हैं. मास्क वितरण के लिए नगर परिषद ने सरकार के निर्देश पर शहर के अंदर फुटपाथ, रिक्शा, ठेला चालक और झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों का सर्वे कराया गया. इसके बाद गुरुवार को उनके बीच मास्क और साबुन वितरण की शुरुआत की गई.
घर में रहने की अपील
सीता कुमारी ने बताया कि शहर में सभी तरह की दुकानें खुल चुकी हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मास्क पहनना बेहद जरूरी है क्योंकि हम कोरोना संक्रमण चेन तभी तोड़ सकते हैं. इस दौरान उन्होंने जिलेवासियों से अपील की कोरोना काल में सभी लोग अपने घरों में रहें. बेवजह घर से बाहर न निकलें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.