ETV Bharat / state

खगड़िया: कोशी कॉलेज को नैक पीयर की टीम ने दिया ‘सी’ ग्रेड - Naik team reached Koshi college

जिले के कोशी कॉलेज को नैक पीयर की टीम ने ‘सी’ ग्रेड दिया है. कोशी महाविद्यालय का मूल्यांकन के बाद टीम के द्वारा कॉलेज को 1.57 सीजीपीए दिया गया है.

Koshi College in Khagaria
Koshi College in Khagaria
author img

By

Published : Feb 24, 2021, 2:13 PM IST

खगड़िया: जिले में शुक्रवार को नैक टीम ने कोशी महाविद्यालय पहुंचकर कॉलेज का दो दिवसीय मूल्यांकन कार्य आरंभ किया था. नैक पीयर टीम का नेतृत्व रेसिडेंशियल यूनिवर्सिटी देहरादून के कुलपति डॉ. होशियार धामी कर रहे थे. टीम में प्रो. डॉ. नारायण प्रसाद, मरुधार केशरी, डॉ. एम सेंथिलराज मधुकृष्णन, डॉ. एचसी चितप्पा शामिल थे. मूल्यांकन को लेकर मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. रंजीत कुमार वर्मा भी मौजूद रहे थे.

यह भी पढ़ें - पटना: डीजी अनुराधा प्रसाद ने बिहटा के ESIC अस्पताल का किया निरीक्षण

टीम के सदस्यों के द्वारा कॉलेज में व्यवस्थागत सुविधाओं समेत पठन-पाठन आदि का जायजा लिया गया. नैक पीयर टीम के सदस्यों ने सभी विभाग के विभागाध्यक्षों से पठन-पाठन कार्य को लेकर जानकारी ली थी और विभागों का निरीक्षण किया था. इस दौरान कोशी कॉलेज को नैक पीयर की टीम ने ‘सी’ ग्रेड दिया है. कोशी महाविद्यालय का मूल्यांकन के बाद टीम के द्वारा कॉलेज को 1.57 सीजीपीए दिया गया है.

Naac Peer Team Gives 'C' Grade to Koshi College in Khagaria
कोशी कॉलेज को नैक पीयर की टीम ने ‘सी’ ग्रेड दिया है.

यह भी पढ़ें - पटना HC के आदेश पर UGC ने 372 कॉलेजों पर शुरू की कार्रवाई, दायरे में LNMU के 60 कॉलेज

इधर, कोशी कॉलेज एल्यूमनाई एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. विवेकानंद ने कॉलेज को बेहतर रैंक मिलने को लेकर कई कार्य कराये थे. कोरोना महामारी काल में कोशी महाविद्यालय का जीर्णोद्धार एल्यूमनाई एसोसिएशन के द्वारा किया गया. रंग रोगन, नए बैंच- डेस्क आदि की व्यवस्था कर कॉलेज को बेहतर ग्रेड दिलाने की कवायद की गई थी. बावजूद कॉलेज को सी ग्रेड दिए जाने से बुद्धिजीवी वर्ग के लोग निराश हैं.

खगड़िया: जिले में शुक्रवार को नैक टीम ने कोशी महाविद्यालय पहुंचकर कॉलेज का दो दिवसीय मूल्यांकन कार्य आरंभ किया था. नैक पीयर टीम का नेतृत्व रेसिडेंशियल यूनिवर्सिटी देहरादून के कुलपति डॉ. होशियार धामी कर रहे थे. टीम में प्रो. डॉ. नारायण प्रसाद, मरुधार केशरी, डॉ. एम सेंथिलराज मधुकृष्णन, डॉ. एचसी चितप्पा शामिल थे. मूल्यांकन को लेकर मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. रंजीत कुमार वर्मा भी मौजूद रहे थे.

यह भी पढ़ें - पटना: डीजी अनुराधा प्रसाद ने बिहटा के ESIC अस्पताल का किया निरीक्षण

टीम के सदस्यों के द्वारा कॉलेज में व्यवस्थागत सुविधाओं समेत पठन-पाठन आदि का जायजा लिया गया. नैक पीयर टीम के सदस्यों ने सभी विभाग के विभागाध्यक्षों से पठन-पाठन कार्य को लेकर जानकारी ली थी और विभागों का निरीक्षण किया था. इस दौरान कोशी कॉलेज को नैक पीयर की टीम ने ‘सी’ ग्रेड दिया है. कोशी महाविद्यालय का मूल्यांकन के बाद टीम के द्वारा कॉलेज को 1.57 सीजीपीए दिया गया है.

Naac Peer Team Gives 'C' Grade to Koshi College in Khagaria
कोशी कॉलेज को नैक पीयर की टीम ने ‘सी’ ग्रेड दिया है.

यह भी पढ़ें - पटना HC के आदेश पर UGC ने 372 कॉलेजों पर शुरू की कार्रवाई, दायरे में LNMU के 60 कॉलेज

इधर, कोशी कॉलेज एल्यूमनाई एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. विवेकानंद ने कॉलेज को बेहतर रैंक मिलने को लेकर कई कार्य कराये थे. कोरोना महामारी काल में कोशी महाविद्यालय का जीर्णोद्धार एल्यूमनाई एसोसिएशन के द्वारा किया गया. रंग रोगन, नए बैंच- डेस्क आदि की व्यवस्था कर कॉलेज को बेहतर ग्रेड दिलाने की कवायद की गई थी. बावजूद कॉलेज को सी ग्रेड दिए जाने से बुद्धिजीवी वर्ग के लोग निराश हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.