खगड़िया: जिले में अज्ञात बदमाशों ने एक किसान के घर में घुसकर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. मामला जिले के मोरकाही थाना इलाके के बलौर गांव का है. मृतक किसान की पहचान दिनेश प्रसाद के रूप में हुई.
किसी से नहीं थी दुश्मनी
बताया जाता है कि बदमाशों ने उस वक्त इस घटना को अंजाम दिया, जब किसान अपने घर में सोया हुआ था. हालांकि, घटना के कारणों का अबतक खुलासा नहीं हो पाया है. परिजनों की मानें तो मृतक किसान की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस घटना की सूचना मिलते ही मोरकाही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई. पुलिस की मानें तो बदमाशों ने किसान को 3 गोली मारी है और मौके पर ही किसान ने दम तोड़ दिया. परिजनों की ओर से आवेदन मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा. फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जा रहा है.
यह भी पढ़ें- बाइक से टकराई साइकिल, तो बाइक सवार अपराधियों ने युवक को मार दी गोली