खगड़िया: जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद है. पुलिस ने खेत से एक शव को बरामद किया है. मृतक तीन दिनों से घर से लापता था. मृतक के परिजनों के रो-रोकर बुरा हाल है.
मामला जिले के गोगरी थाना अन्तर्गत नवल किशोर टोला का है. बताया जा रहा है कि दीपक नाम का युवक तीन दिनों से घर से गायब था. उसकी खोज में घर वाले लगे थे. उसके परिजनों को गांव से समीप ही उसके शव मिला. आशंका जताई जा रही है कि उसकी गला दबा कर हत्या की गई है.
पूरा गांव शोक में डूबा
पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. इससे घटना के बाद पूरा गांव शोक में डूबा हुआ है.