खगड़ियाः जिले में इन दिनों हत्या लूट जैसी घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. एक के बाद एक हो रही घटनाओं से यहां के आम लोग सहमे हुए है. ताजा मामला महेशखूंट थाना क्षेत्र के महेशखूंट बाजार का है. जहां एक मोबाइल व्यवसायी को अपराधियों ने गोली मार कर जख्मी कर दिया.
दुकान बंदकर घर लौट रहा था व्यवसायी
महेशखुंट थाना क्षेत्र के महेशखुंट बाजार में एक मोबाइल व्यवसायी को अपराधियों ने उस वक्त गोली मार दी जब वह अपनी दुकान बंदकर घर लौट रहे थे. घटना को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गए. घायल अवस्था में व्यवसायी संजय कुमार चौरसिया को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया गया.
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
घायल संजय चौरसिया ने बताया कि वह अपनी दुकान बंद कर घर जा रहे थे, तभी रास्ते में तीन से चार की संख्या में आए बाइकसवार अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी और फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी गई है.