खगड़िया: जिले के तीन्डोभा गांव में 13 साल के बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मंगलवार को कोशी नदी के तट पर बच्चे का शव मिलने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
सोमवार से लापता था बच्चा
मृतक के चाचा ने बताया कि 13 वर्षीय गोलू सोमवार को घर से लापता हो गया था. परिजनों द्वारा काफी खोजबीन करने के बाद भी उसका पता नहीं चल सका. मंगलवार को कोशी नदी के तट पर शव मिलने की जानकारी पर परिजन तट पर पहुंचे. वहां गोलू का शव देख परिजनों में चीख पुकार मच गई.
गांव के लोगों पर आरोप
बच्चे के चाचा ने गांव के चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. तहरीर में दो आरोपियों को नामजद और दो को अज्ञात रखा गया है. वहीं, बच्चे के चाचा का कहना है कि कुछ दिनो पहले गांव के कुछ लोगों से जमीन को लेकर विवाद हुआ था. उन्होंने रंजिश में भतीजे की हत्या कर दी है. वहीं, मोरकाही थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही बच्चे की मौत की पुष्टी हो पाएगी.