खगड़िया: राज्य सरकार की जल जीवन हरियाली योजना को लेकर जिला प्रशासन भी मुस्तैद नजर आ रहा है. सोमवार को खगड़िया जिला सभा कक्ष में तमाम अधिकारियों और मुख्य जनप्रतिनिधियों की बैठक की गई. इस बैठक में जल जीवन हरियाली योजना के तहत किए जाने वाले कार्यों और लक्ष्यों को पूरा करने पर चर्चा हुई.
इस बैठक का आयोजन जिलाधिकारी अनिरुद्ध कुमार की अध्यक्षता में हुआ. बैठक में जल जीवन हरियाली योजना को गति प्रदान करने पर विचार-विमर्श किया गया. जिलाधिकारी अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि इस बैठक का एकमात्र उद्देश्य जल जीवन हरियाली योजना को बढ़ावा देना है. बैठक में लघु जल संसाधन विभाग को कहा गया है कि हर एक प्रखंड में 2 कुआं का जीर्णोधार किया जाए. इसके बाद मनरेगा के तहत भी कुछ काम किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: 'बहू ऐश्वर्या ने किया था सास राबड़ी पर डंडे से वार, 65 वर्षीय महिला नहीं कर सकती मार'
सीएम के आगमन को लेकर चल रही तैयारी
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खगड़िया में आने वाले हैं. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री के आगमन से पहले जल जीवन हरियाली को एक मुकाम देने का लक्ष्य जिला प्रसाशन लेकर चल रहा है. इस बैठक में जिला के मुख्य अधिकारी के साथ सदर विधायक पूनम यादव और बेलदौर विधायक पन्ना लाल पटेल भी मौजूद रहे.