खगड़िया: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच जिले के लिए राहत वाली खबर है. यहां तेजी से मरीज स्वस्थ हो रहे हैं. अबतक 293 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं. प्रशासन की मुस्तैदी की वजह से यहां फिलहाल सिर्फ 6 एक्टिव केस ही बचे हैं.
जिले में कुल पॉजिटिव मरीजो की संख्या 302 थी, जिसमें 293 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. जिले में अब मात्र 6 एक्टिव केस हैं. कोरोना के कारण 3 लोगों की मौत हुई है. 555 सैम्पल की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. जिलाधिकारी आलोक रजंन घोष ने बताया कि जिले के लिए अब सुखद परिणाम सामने आ रहे हैं. लेकिन राज्य सरकार के साथ बैठक में कहा गया है कि सैम्पलिंग करने की प्रक्रिया जारी रहेगी.
डीएम की लोगों से खास अपील
डीएम ने कहा कि पिछले कुछ समय में पत्रकारों की जांच कराई गई थी. इसके बाद सब्जी वालों की जांच कराई गई. वहीं, अब अब किराना दुकानदारों और नगर परिषद के सफाई कर्मियों की रैंडम जांच कराई जाएगी. इसके साथ ही पंचायत स्तर पर भी रैंडम सैम्पलिंग चलती रहेगी. जिला अधिकारी ने ईटीवी भारत के जरिए लोगों से खास अपील की. डीएम ने कहा कि जिले में किसी भी व्यक्ति को अगर शक है तो वो जिलाधिकारी के वाट्सएप पर सीधे मैसेज कर अपना या अपने परिवार का जांच करवा सकते है.