खगड़िया: बिहार के (Crime in Khagaria) खगड़िया में अपराधियों का तांडव जारी है. ताजा मामले में पसराहा थाना क्षेत्र के दिनाचकला फोरलाइन के पास एक अधेड़ को टहलने के दौरान अपराधियों ने गोली मार दी. घायल अवस्था मे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है. घायल की पहचान पसराहा थाना क्षेत्र निवासी अमर सिंह के रूप में हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें- मुकेश सहनी का छलका दर्द, बोले- 'हमें NDA से एक तरह से कर दिया बाहर, फिर भी दूंगा नीतीश का साथ'
मिली जानकारी के अनुसार, अधेड़ के कमर को छूते हुए गोली निकल गई जिससे उनकी जान बच गई. डॉक्टरों ने उनको खतरे से बाहर बताया है. घटना के बारे में घायल अमर सिंह ने बताया कि, वो रोज अपने घर से सुबह टहलने निकलते हैं. रविवार को उनके साथ उनके गांव के ही उगरेश ठाकुर थे जिनके साथ दिनाचकला फोरलेन पर टहलने निकले थे. इसी दौरान उनको पीछे से गोली मार दी गई जिससे वो घायल हो गए.
'गोली मारने के बाद अपराधी उनके पीछे खड़ा होकर देखता रहा. अपराधी का चेहरा देखे हैं जिनको पहचानते नहीं हैं. टहलने के दौरान गोली की आवाज सुनकर रुक गए. लगा कि गोली किसी दूसरे जगह चली है लेकिन जब उनके कमर में दर्द हुआ और खून निकलने लगा तो समझ में आया कि गोली उनको मारी गई है.' - अमर सिंह, घायल
बताया जा रहा है कि गोली लगने से घायल अधेड़ ने खुद हिम्मत जुटा वहां अपने परिचितों को बुलाया जिसके बाद उन्हें अस्पताल लाया गया. मामले में पसराहा थाना अध्यक्ष ने बताया कि घायल को इलाज के लिए भेजा गया है. पुलिस अपराधी को पहचान करने में जुटी है.
ये भी पढ़ें- बिहार में फिर पकड़ौआ विवाह: बहन के ससुराल गया था युवक, जबरन शादी कर थमा दी दुल्हन
ये भी पढ़ें- पटना में शिक्षकों का प्रदर्शन, शराब ढूंढने के फरमान को वापस लेने की मांग
नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP