खगड़िया: जिले के बेलदौड़ थाना क्षेत्र के इतमादी पंचायत में एक युवक की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक मधेपुरा जिले के रतवारा गांव का कुदंन मंडल बताया जा रहा है. घटना के बाद बेलदौड़ थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक कमरू बहियार में चार की संख्या में घात लगाए अपराधियों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद हुआ है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृत युवक और एक व्यक्ति बाइक से अपने गांव लौट रहा था. इसी दौरान मकई के खेत में पहले से घात लगाए अपराधियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे कुंदन मंडल की मौत हो गई.
पुलिस कर रही छानबीन
बहरहाल, पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू कर दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है. बता दें कि हाल के दिनों में खगड़िया में जिस तरह से आपराधिक घटनायें बढ़ी हैं उसने पुलिस की चिंता बढ़ा दी है. इस समय पुलिस पर लॉकडाउन का पालन कराने के साथ-साथ आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने की भी दोहरी जिम्मेदारी है.