खगड़िया: बिहार के खगड़िया जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामचंद्रा के पास गंडक नदी में डूबे वृद्ध व्यक्ति का शव गुरुवार दोपहर बाद बरामद किया (Dead Body Recovered From River In Khagaria) गया. मृतक ईश्वर यादव दो दिन पहले पुलिस के कुत्ते से बचने के लिए गंडक नदी में कूद गए थे. जिसको लेकर एसडीआरएफ ने गंडक नदी में रेस्क्यू अभियान चलाया था.
इसे भी पढ़ें : पुलिस का कुत्ता पड़ा पीछे तो शख्स ने गंडक नदी में लगायी छलांग, तलाश है जारी
मृतक की पहचान दान नगर निवासी बुजकु यादव के करीब 60 वर्षीय पुत्र ईश्वर यादव के रूप में हुई है. इधर मृतक का शव मिलने के बाद उसके घर में कोहराम मचा है. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग ने मंगलवार को गंडक नदी में छलांग लगायी (Man jumps in Gandak river in Khagaria) थी. जिसके बाद से उसके शव की तलाश की जा रही थी. काफी मशक्कत के बाद गुरुवार को गोताखोरों ने शव को बरामद किया. फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.
घटना के संबंध में परिजनों का आरोप है कि मंगलवार को उत्पाद विभाग और पुलिस ने शराब को लेकर छापेमारी की थी. इसी दौरान पुलिस ने खोजी कुत्ता को छोड़ दिया. जिसके भय से ईश्वर यादव ने गंडक नदी में छलांग लगा दिया. इधर मृतक के परिजनों के आरोप के बाद उत्पाद विभाग और नगर थाना पुलिस ने बताया कि ऐसी कोई छापेमारी नहीं हुई थी. वहीं, स्थानीय लोग भी परिजन के आरोप को सही बता रहे हैं. नगर थानाध्यक्ष रामस्वार्थ पासवान ने बताया कि पुलिस घटना के दिन किसी भी छापेमारी के लिए नहीं गई थी.
इसे भी पढ़ें : शराब के लिए छापेमारी: बिहार पुलिस के कुत्ते से बचने को शख्स ने नदी में लगा दी छलांग
बता दें कि बीते मंगलवार को पुलिस से बचने के लिए खगड़िया जिले के नगर थाना इलाके के रामचंद्रा गांव में एक शख्स ने गंडक नदी में छलांग लगा दी (Man jumps in Gandak river in Khagaria) थी. स्थानीय लोगों के मुताबिक नगर परिषद क्षेत्र संख्या 5 के निवासी ईश्वर यादव खेत में काम कर रहे थे, तभी उत्पाद विभाग या जिला पुलिस के द्वारा उसके ऊपर कुत्ता छोड़ दिया था. हालांकि काफी मशक्कत के बाद गुरुवार को शव को बरामद कर लिया गया है.
बहरहाल घटना के बाद उत्पाद विभाग खगड़िया और नगर थाना ने इस बात का खंडन किया है कि उनकी किसी टीम के द्वारा खदेड़े जाने के बाद ईश्वर यादव ने नदी में छलांग लगाई है, क्योंकि उस इलाके में कोई टीम नहीं भेजी गई थी. वहीं, कुछ लोग अब यह भी दावा कर रहे हैं कि शायद मुंगेर पुलिस के द्वारा छापेमारी की गई होगी, जिससे बचने के लिए ईश्वर यादव ने नदी में छलांग लगा दी. अब यह तो जांच का विषय है कि कहां की पुलिस ने छापेमारी की थी, जिससे बचने के लिए ईश्वर यादव नदी में कूद गया था. इस दौरान डूबने से उसकी मौत हो गयी थी.