ETV Bharat / state

महबूब अली कैसर और मुकेश सहनी के बीच आए नागेंद्र त्यागी, जानें पूरा समीकरण - political news

खगड़िया में 23 अप्रैल को तीसरे चरण में मतदान होना है. इसके लिए सभी पार्टियां जोरशोर से लगी हुई है.

नागेंद्र त्यागी
author img

By

Published : Apr 19, 2019, 8:38 PM IST

खगड़िया : तीसरे चरण में 23 अप्रैल को खगड़िया में लोकसभा चुनाव होना है. यहां एक तरफ एनडीए प्रत्याशी महबूब अली कैसर और महागठबंधन प्रत्याशी मुकेश सहनी के बीच टक्कर है तो वहीं यहां से निर्दलीय उम्मीदवार नागेंद्र त्यागी ने मैदान में उतरकर इस चुनाव को अलग ही रंग दे दिया है.

क्यों हैं नागेंद्र त्यागी महत्तवपूर्ण
नागेंद्र त्यागी कुशवाहा समाज से आते है. ऐसे में लगभग कुशवाहा समाज नागेंद्र त्यागी का साथ दे सकता. दरअसल, खगड़िया जिला यादव बहुल इलाका है और यादवों के बीच मे नागेंद्र त्यागी अपनी एक अलग पहचान बना कर बैठे हैं. इससे कयास लगाया जा रहा है कि यादव और मुस्लिम वोट ज्यादातर नागेंद्र त्यागी के पक्ष में रहेगा.

नागेंद्र त्यागी

महागठबंधन के लिऐ कांटा बने त्यागी
महागठबंधन उम्मीदवार मुकेश सहनी यादव और मुसलमान को लुभाने में कोई कसर नही छोड़ रहे है. इतिहास को अगर देखा जाए तो मुस्लमान और यादव कैडर वोटर रहे है. इसलिए यहां आरजेडी और महागठबंधन एक अहम भूमिका निभा रही है. लेकिन नागेंद्र त्यागी के कारण महागठबंधन से यादव और मुसलमान दोनों के वोट काटते दिखाई दे रहे हैं.

एक फकिर भी लड़ सकता लोकसभा का चुनाव ​​​​​​​
नागेंद्र त्यागी ने राजनीति में शामिल होने पर कहा कि वो वैसे लोगों को जवाब देना चाहते है जो करोड़ो रुपये लेकर पार्टी का टिकट बेचते हैं. उन्होंने चुनाव में खड़े होने पर कहा कि वो साबित करना चाहते हैं कि एक फकिर भी लोकसभा का चुनाव लड़ सकता है और जीत सकता है.

सेवा में ही है मेवा
नागेंद्र त्यागी ने कहा कि उन्हें आम लोगों के सेवा में ही मेवा मिलता है. राजनीति में कुछ गलत लोग शामिल होकर इसे गंदा बना दिये हैं. इसको दूर करने के लिए और खगड़िया पर फरकिया का जो धब्बा लगा है उसको मिटाने के लिए वो लोकसभा चुनाव में उतरे हैं

खगड़िया : तीसरे चरण में 23 अप्रैल को खगड़िया में लोकसभा चुनाव होना है. यहां एक तरफ एनडीए प्रत्याशी महबूब अली कैसर और महागठबंधन प्रत्याशी मुकेश सहनी के बीच टक्कर है तो वहीं यहां से निर्दलीय उम्मीदवार नागेंद्र त्यागी ने मैदान में उतरकर इस चुनाव को अलग ही रंग दे दिया है.

क्यों हैं नागेंद्र त्यागी महत्तवपूर्ण
नागेंद्र त्यागी कुशवाहा समाज से आते है. ऐसे में लगभग कुशवाहा समाज नागेंद्र त्यागी का साथ दे सकता. दरअसल, खगड़िया जिला यादव बहुल इलाका है और यादवों के बीच मे नागेंद्र त्यागी अपनी एक अलग पहचान बना कर बैठे हैं. इससे कयास लगाया जा रहा है कि यादव और मुस्लिम वोट ज्यादातर नागेंद्र त्यागी के पक्ष में रहेगा.

नागेंद्र त्यागी

महागठबंधन के लिऐ कांटा बने त्यागी
महागठबंधन उम्मीदवार मुकेश सहनी यादव और मुसलमान को लुभाने में कोई कसर नही छोड़ रहे है. इतिहास को अगर देखा जाए तो मुस्लमान और यादव कैडर वोटर रहे है. इसलिए यहां आरजेडी और महागठबंधन एक अहम भूमिका निभा रही है. लेकिन नागेंद्र त्यागी के कारण महागठबंधन से यादव और मुसलमान दोनों के वोट काटते दिखाई दे रहे हैं.

एक फकिर भी लड़ सकता लोकसभा का चुनाव ​​​​​​​
नागेंद्र त्यागी ने राजनीति में शामिल होने पर कहा कि वो वैसे लोगों को जवाब देना चाहते है जो करोड़ो रुपये लेकर पार्टी का टिकट बेचते हैं. उन्होंने चुनाव में खड़े होने पर कहा कि वो साबित करना चाहते हैं कि एक फकिर भी लोकसभा का चुनाव लड़ सकता है और जीत सकता है.

सेवा में ही है मेवा
नागेंद्र त्यागी ने कहा कि उन्हें आम लोगों के सेवा में ही मेवा मिलता है. राजनीति में कुछ गलत लोग शामिल होकर इसे गंदा बना दिये हैं. इसको दूर करने के लिए और खगड़िया पर फरकिया का जो धब्बा लगा है उसको मिटाने के लिए वो लोकसभा चुनाव में उतरे हैं

Intro:लोकसभा 2019 चुनाव खगड़िया में एक अलग रूप ले चुका है।एक तरफ जंहा एनडीए और महागठबन्धन जैसे बड़ी पार्टियों के उम्मीदवार मैदान में उतरे है वही एक समाजसेवी निर्देलिये उम्मीदवार मैदान में उतर कर खगड़िया लोकसभा चुनाव को एक अलग रंग देते हुए दोनों बड़ी पार्टी के उम्मीदवार के जीत को संशय में डाल दिया है


Body:लोकसभा 2019 चुनाव खगड़िया में एक अलग रूप ले चुका है।एक तरफ जंहा एनडीए और महागठबन्धन जैसे बड़ी पार्टियों के उम्मीदवार मैदान में उतरे है वही एक समाजसेवी निर्देलिये उम्मीदवार मैदान में उतर कर खगड़िया लोकसभा चुनाव को एक अलग रंग देते हुए दोनों बड़ी पार्टी के उम्मीदवार के जीत को संशय में डाल दिया है
जंहा एक ओर पूरे देश में लोकसभा जनप्रतिनिधि करोडों रुपया अपने प्रचार -प्रसार में खर्च कर रहे है और जनता को अनेक तरीके के वादे कर लुभाने की कोशिस में लगे हुए है तो वही खगड़िया लोकसभा से एक ऐसा उम्मीदवार मैदान में उतर है जो एनडीए के प्रत्यासी चौधरी महबूब अली कैसर और महागठबन्धन उम्मीदवार मुकेश सहनी के लड़ाई को त्रिकोणीय बना दिया है।

समाज के लिए नागेंद्र त्यागी की किये गए काम
लोगो के अनुसार खगड़िया जिला में रक्तदान जैसे चीज को नागेंद्र त्यागी ने ही शुरआत की है करीब 200 से ज्यादा बार ये निर्दलीय उम्मीदवार रक्तदान कर चुका है।ऐसे ही एक मामला 2011 में इनके वजह से तूल पकड़ा था जब खगड़िया को विशेष जिला के मांग को ले कर नागेंद्र त्यागी के वजह से नीतीश कुमार को खगड़िया परिसदन में करीब 6 घण्टे बन्द रहना पड़ा था।नागेंद्र त्यागी 21 दिन तक एक ओवरब्रिज के लिए लगातार अनसन पर बैठे रहे और जब सरकार ने इनकी बात मानी तब अनसन तोड़ा।इसके अलावे खगड़िया के बेलदौर विधायक के घर के बाहर 15 दिनों तक अनसन कर उस इलाके में आजादी के बाद पहली बार सड़क बनवाया।लोगो के अनुसार करीब 500 से अधिक लावारिश लाशो को नागेंद्र त्यागी ने मुख अग्नि दे कर दाहसंस्कार किया है।
लोकसभा चुनाव की लड़ाई में कैसे है शामिल
नागेंद्र त्यागी कुशवाहा समाज से आते है ऐसे में लगभग कुशवाहा समाज नागेंद्र त्यागी का साथ दे सकता।खगडिया जिला यादव बहुल इलाका है और यादवो के बीच मे नागेंद्र त्यागी अपनी एक अलग पहचान बना कर बैठे है जिससे कयास लगाया जा रहा है कि यादव और मुश्लिम वोट ज्यादातर नागेंद्र त्यागी के पक्ष में रहेगा।

महागठबन्धन उम्मीदवार के लिऐ कांटा बने त्यागी
महागठबन्धन उम्मीदवार मुकेश सहनी यादव और मुसलमान को लुभाने में कोई कसर नही छोड़ रहे है क्यों कि इतिहास को अगर देखा जाए तो मुस्लमान और यादव कैडर वोटर रहे है आरजेडी के और आरजेडी महागठबंधन में एक अहम भूमिका निभा रही है लेकिन नागेंद्र त्यागी के वजह से महागठबन्धन से यादव और मुसलमान दोनों के वोट काटते दिखाई दे रहे है

क्या कहते है नागेंद्र त्यागी
नागेन्द्र त्यागी से हमने जब पूछा कि एक समाज सेवी राजनीति में क्यों उतरा ? इसके जवाब में नागेन्द्र त्यागी ने कहा कि हम वैसे लोगो को जवाब देना चाहते है जो करोड़ो रूपये ले कर पार्टी का टिकट बेचते है हम ये साबित करना चाहते है कि एक फ़क़ीर भी लोकसभा का चुनाव लड़ सकता है और जीत सकता है।मुझे आम लोगो के सेवा में ही मेवा मिलता है लेकिन राजनीति में सिर्फ गंदे लोग आ कर राजनीति को गंदा बना दिये है इसको दूर करने के लिए और खगड़िया पर फरकिया का जो धब्बा लगा है उसको हटाने के लिए हम लोकसभा चुनाव में उतरे है।

जीत को ले कर क्या कहते है त्यागी
अपनी जीत को ले कर त्यागी कहते है कि खगड़िया के लोगो के लिए हमने अब तक जो किया है उसको खगड़िया की जनता भूली नही है लोग जानते है कि चुनाव के बाद कौन हमारे बीच रहेगा।इसलिए लोग हम पर बहुत विश्वास दिखा रहे है एनडीए हो या महागठबन्धन कोई नही प्रत्यासी हमारे मुकाबले में नही है



Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.