ETV Bharat / state

शादी वाले घर में मातमः मां पायल ढूंढ रही थी, गर्म सब्जी के टब में गिरने से 2 साल के शिवम की मौत - खगड़िया न्यूज

खगड़िया जिला में शादी की खुशी उस वक्त मातम में तब्दील हो गयीं जब गर्म सब्जी भरे टब में एक बच्चा गिर (Gogri Jamalpur Child dies falling in vegetable tub ) गया. गंभीर रूप से झुलसे बच्चे की इलाज के क्रम में बेगूसराय सदर अस्पताल मे मौत हो गयी. घटना खगड़िया जिले के गोगरी थाना क्षेत्र के गोगरी जमालपुर की है.

शादी वाले घर में मातमः
शादी वाले घर में मातमः
author img

By

Published : Nov 21, 2022, 4:44 PM IST

Updated : Nov 21, 2022, 5:34 PM IST

खगड़िया: खगड़िया जिला के गोगरी थाना क्षेत्र के गोगरी जमालपुर में गर्म सब्जी की टोपिया में गिरने से ढाई वर्षीय (Child dies falling vegetable tub in Khagaria) बच्चे की मौत हो गयी. बताया जाता है कि घर में शादी समारोह था. इस बीच बच्चा सब्जी के टब में गिर गया. आनन फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. ढाई साल के बच्चे की मौत की वजह से शादी की खुशी का माहौल गमगीन हो गया.

इसे भी पढ़ेंः खगड़िया में नाव हादसा: 2 लोगों की डूबने से मौत.. 6 को बचाया गया


खगड़िया में सब्जी के टब में गिरने से बच्चे की मौत : घटना के संबंध में बताया जाता है कि गोगरी जमालपुर निवासी राजकुमार मालाकार का ढाई वर्षीय पुत्र शिवम कुमार खेल रहा था. घर में शादी समारोह होने की वजह से भोज का आयोजन किया गया था. सब्जी बनाकर रखी गई थी. इसी बीच बच्चे की मां चांदनी देवी की पायल कहीं खो गयी. वह पायल खोजने में व्यस्त हो गई. तभी बच्चा खेलते खेलते गर्म सब्जी से भरे टब में गिर गया. घटना के बाद लोगों के होश उड़ गए. आनन-फानन में उसे गोगरी जमालपुर PHC में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर देखते हुए उसे बेगूसराय रेफर कर दिया गया.

इसे भी पढ़ेंः खगड़िया में बिना बेहोश किए बंध्याकरण मामले पर कोर्ट ने लिया संज्ञान, जांच के लिए बनाई कमेटी


इलाज में लापरवाही का आरोपः पिता राज कुमार मालाकार का आरोप है कि बेगूसराय के एक निजी अस्पताल में बिना इलाज किये ही उससे एक हजार रुपया ले लिये और उसे वहां से भगा दिया गया. जिसके बाद राजकुमार मालाकार गंभीर हालत में अपने बच्चे को लेकर बेगूसराय सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां इलाज के क्रम में बच्चे की मौत हो गई. फिलहाल इस बात की सूचना बेगूसराय नगर थाने की पुलिस को दे दी गई है. फिलहाल इस दर्दनाक घटना के सामने आने के बाद लोग गमगीन हैं.

'बेगूसराय के एक निजी अस्पताल में बिना इलाज किये ही एक हजार रुपया ले लिये और वहां से भगा दिया गया. गंभीर हालत में अपने बच्चे को लेकर बेगूसराय सदर अस्पताल लेकर आए. यहां बच्चे की मौत हो गई' - राज कुमार मालाकार, मृत बच्चे का पिता

खगड़िया: खगड़िया जिला के गोगरी थाना क्षेत्र के गोगरी जमालपुर में गर्म सब्जी की टोपिया में गिरने से ढाई वर्षीय (Child dies falling vegetable tub in Khagaria) बच्चे की मौत हो गयी. बताया जाता है कि घर में शादी समारोह था. इस बीच बच्चा सब्जी के टब में गिर गया. आनन फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. ढाई साल के बच्चे की मौत की वजह से शादी की खुशी का माहौल गमगीन हो गया.

इसे भी पढ़ेंः खगड़िया में नाव हादसा: 2 लोगों की डूबने से मौत.. 6 को बचाया गया


खगड़िया में सब्जी के टब में गिरने से बच्चे की मौत : घटना के संबंध में बताया जाता है कि गोगरी जमालपुर निवासी राजकुमार मालाकार का ढाई वर्षीय पुत्र शिवम कुमार खेल रहा था. घर में शादी समारोह होने की वजह से भोज का आयोजन किया गया था. सब्जी बनाकर रखी गई थी. इसी बीच बच्चे की मां चांदनी देवी की पायल कहीं खो गयी. वह पायल खोजने में व्यस्त हो गई. तभी बच्चा खेलते खेलते गर्म सब्जी से भरे टब में गिर गया. घटना के बाद लोगों के होश उड़ गए. आनन-फानन में उसे गोगरी जमालपुर PHC में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर देखते हुए उसे बेगूसराय रेफर कर दिया गया.

इसे भी पढ़ेंः खगड़िया में बिना बेहोश किए बंध्याकरण मामले पर कोर्ट ने लिया संज्ञान, जांच के लिए बनाई कमेटी


इलाज में लापरवाही का आरोपः पिता राज कुमार मालाकार का आरोप है कि बेगूसराय के एक निजी अस्पताल में बिना इलाज किये ही उससे एक हजार रुपया ले लिये और उसे वहां से भगा दिया गया. जिसके बाद राजकुमार मालाकार गंभीर हालत में अपने बच्चे को लेकर बेगूसराय सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां इलाज के क्रम में बच्चे की मौत हो गई. फिलहाल इस बात की सूचना बेगूसराय नगर थाने की पुलिस को दे दी गई है. फिलहाल इस दर्दनाक घटना के सामने आने के बाद लोग गमगीन हैं.

'बेगूसराय के एक निजी अस्पताल में बिना इलाज किये ही एक हजार रुपया ले लिये और वहां से भगा दिया गया. गंभीर हालत में अपने बच्चे को लेकर बेगूसराय सदर अस्पताल लेकर आए. यहां बच्चे की मौत हो गई' - राज कुमार मालाकार, मृत बच्चे का पिता

Last Updated : Nov 21, 2022, 5:34 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.