खगड़िया: बिहार का खगड़िया जिला विकास के सभी मानकों में बिहार में पहले स्थान (Khagaria Rank First In Development) पर आया है. नीति आयोग के कार्यपालक पदाधिकारी अमिताभ कांत ने मुख्य सचिव आमिर सुबहानी को पत्र लिखकर यह जानकारी दी है. बिहार में अव्वल स्थान प्राप्त करने पर खगड़िया को केंद्र सरकार की ओर से 10 करोड़ की राशि मिलेगी. साथ ही अच्छा रंग प्राप्त करने के लिए जमुई को दो करोड़ और पूर्णिया को एक करोड़ की राशि मिलेगी. इसके अलावा कौशल विकास और वित्तीय समावेशन के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के लिए नवादा को और आधारभूत संरचना के विकास के लिए बेगूसराय को तीन-तीन करोड़ की राशि केंद्र सरकार देगी.
नीति आयोग के पत्र को लेकर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि न केवल खगड़िया बल्कि आर्थिक और प्राकृतिक चुनौती के बावजूद नीतीश कुमार के सक्षम नेतृत्व में पूरा बिहार डबल डिजिट ग्रोथ कर रहा है. नीति आयोग के कार्यपालक पदाधिकारी अमिताभ कांत ने पत्र में आकांक्षी जिला कार्यक्रम के अंतर्गत खगड़िया जिले को विकास के सभी मानकों में बेहतर प्रदर्शन की बात कही है.
इसे भी पढ़ें: यूपी में बीजेपी और जेडीयू में गठबंधन पर पेंच, RCP कम पर भी राजी लेकिन ललन की 50 प्लस पर दावेदारी!
आकांक्षी जिला कार्यक्रम 2018 में शुरू की गई थी. इसमें देश के 112 और बिहार के 13 जिलों को शामिल किया गया था. इस कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य, शिक्षा, जल संरक्षण, कृषि, वित्तीय समावेशी, कौशल विकास, आधारभूत संरचना सहित 49 मानकों को शामिल किया गया है. सभी मानकों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले जिले को 10 करोड़ की विशेष मदद दी जाती है. इसी के तहत खगड़िया को 10 करोड़ की राशि विकास के लिए केंद्र सरकार देगी.
ये भी पढ़ें: लालू के करीबी रहे रंजन प्रसाद यादव की JDU में वापसी, ललन सिंह बोले- 'ये नई जगह नहीं, बल्कि इनका पुराना घर है'
केंद्र सरकार की ओर से इन राज्यों को भी पुरस्कार के रुप में विशेष मदद मिलेगी. बेगूसराय को आधारभूत संरचना के विकास के लिए 3 करोड़ की राशि मिलेगी. नवादा को भी कौशल विकास और वित्तीय समावेशन के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के लिए तीन करोड़ की राशि मिलेगी. अच्छा रैंक प्राप्त करने के लिए जमुई को दो करोड़ और पूर्णिया को एक करोड़ की राशि केंद्र सरकार देगी.
नीति आयोग ने मुख्य सचिव को भेजे पत्र में आग्रह भी किया है कि संबंधित जिलों के जिलाधिकारियों को उनके बेहतर कार्य के लिए बेहतर सेवा प्रविष्ट प्रदान किया जाए. अब इन जिलों को जिन्होंने बेहतर प्रदर्शन किया है, 30 जनवरी तक कार्य योजना बनाकर नीति आयोग को भेजना होगा. नीति आयोग ने परियोजना प्रबंधन इकाई का गठन किया है, जो जिलों की कार्य योजना को स्वीकृति देगा.
नीति आयोग के कार्यपालक पदाधिकारी अमिताभ कांत दास के पत्र को ट्वीट करते हुए ललन जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने एक तरह से तंज कसा है. ललन सिंह ने ट्वीट में कहा है कि केवल खगड़िया ही नहीं नीतीश कुमार के नेतृत्व में कई तरह की चुनौतियों के बावजूद पूरा बिहार डबल डिजिट ग्रोथ में विकास कर रहा है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP