खगड़ियाः जिले के गोगरी प्रखंड के शेर चकला पंचायत के गांधीनगर में जल मीनार के ध्वस्त होने के बाद DM ने निर्माण एजेंसी के खिलाफ एफआईआर और जांच का आदेश दिया है. यह जल मीनार नल जल योजना के तहत बनायी जा रही थी. जिससे स्थानीय लोगों के घरों में पानी पहुंचाया जा सके. वहीं उद्घाटन से पहले ही जलमीनार के धराशायी होने पर गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
उद्घाटन से पूर्व जलमीनार धराशायी
बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान विपक्षी पार्टियों ने नल जल योजना में व्यापक अनियमितता और भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर नीतीश कुमार को कटघरे में खड़ा किया था. वहीं चुनाव के बाद नीतीश कुमार ने पूरे बिहार में नल जल योजना को पारदर्शी बनाने के लिए सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है. वहीं अब जिलाधिकारी इस योजना की समीक्षा कर निरीक्षण कर रहे हैं. इसी बीच गोगरी प्रखंड के शेरचकला पंचायत के गांधीनगर गांव में एक जलमीनार उद्घाटन से पूर्व ही धराशायी हो गयी. इस जल मीनार की गुणवत्ता को लेकर ग्रामीण पहले भी अधिकारियों शिकायत से कर चुके थे. जिसमें अधिकारियों ने संज्ञान नही लिया और जल मीनार ध्वस्त हो गयी.
DM ने दिया जांच का आदेश
इस घटना से जुड़ी खबर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी इसके बाद खगड़िया के डीएम आलोक रंजन घोष ने ईटीवी भारत की खबर पर संज्ञान लेते हुए जल मीनार निर्माण एजेंसी के खिलाफ एफआईआर और उच्च स्तरीय जांच का आदेश दिया है. वहीं डीएम ने जिला वासियों से कहा हे कि नल जल योजना में किसी भी तरह की अनियमितता और भ्रष्टाचार की सूचना मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.