खगड़िया: जेएनकेटी मैदान में आयोजित होने वाली गणतंत्र दिवस समारोह के परेड का डीएम रंजन घोस ने निरीक्षण किया. इस दौरान झंडे की सलामी, परेड का पूर्वाभ्यास और राष्ट्रगान का भी पूर्वाभ्यास किया गया.
यह भी पढ़ें: पूर्व मंत्री संजय झा की फेक फेसबुक आईडी बनाकर ठगी की कोशिश
कोरोना के चलते इस बार नहीं निकलेंगी झांकियां
जिलाधिकारी ने समारोह की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस बार गणतंत्र दिवस में शामिल होने वाले अतिथियों को कोरोना संक्रमण को देखते हुए समारोह में भाग लेने हेतु ई-आमंत्रण भेजा जा रहा है. वहीं, कोरोना महामारी के चलते विभिन्न विभागों द्वारा निकाली जाने वाली झाँकियों का प्रदर्शन भी स्थगित कर दी गई है. समारोह परेड में भाग लेने वाले जवानों के बीच मास्क का उपयोग और सोशल डिस्टेसिंग कायम रखने को लेकर भी जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया.
यह भी पढ़ें: आज से 13 दिनों के बिहार दौरे भक्त चरणदास, विभिन्न जिलों का करेंगे दौरा
परेड में शामिल होंगे इन विभागों के जवान
पूर्वाभ्यास परेड में पुरूष सशस्त्र बल, महिला सशस्त्र बल और गृह रक्षा वाहिनी के जवान आदि शामिल हुए. वहीं, गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाला संध्याकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम भी स्थगित रहेगा. समारोह स्थल पर आगन्तुकों, वाहन, स्टेज, पोडियम आदि के लिए सेनिटाईजेशन और थर्मल स्क्रीनिंग की समुचित व्यवस्था के लिए स्वास्थ्य विभाग को जिम्मेदारी दी गई है.