खगड़िया: जेडीयू पार्टी में इस्तीफा का दौर लगातार जारी है. वर्तमान जिला अध्यक्ष के वजह से सैकड़ों कार्यकता अब तक इस्तीफा दे चुके हैं. सोमवार को फिर से जेडीयू के कुछ नेता और कार्यकर्ताओं ने इस्तीफा दिया है.
जेडीयू कार्यकर्ताओं ने वर्तमान जिलाध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि यहां के जिलाध्यक्ष लालची हैं. वह कार्यकर्ताओं से चंदा लेकर निजी काम में इस्तेमाल करते हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी में रहकर उन्हें अपमान झेलना पड़ रहा है. वहीं, महिला जेडीयू नेता साधना कुमारी ने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेता महिलाओं के सम्मान की बात करते हैं. लेकिन, खगड़िया के जेडीयू जिलाध्यक्ष महिलाओं के साथ दुर्यव्यवहार करते हैं और शराब के नशे में पैसा वसूली करते हैं.
इन नेताओं ने दिया इस्तीफा
बता दें कि सोमवार को जेडीयू के कई बड़े नेता और कार्यकर्ताओं ने पद और पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफा देने वाले में जिला उपाध्यक्ष दीपक कुमार, जिला महासचिव नवीन कुमार और वशिष्ठ अतिथि पद की साधना कुमारी ने इस्तीफा दिया है. इनके अलावा कई पंचायत स्तर के कार्यकताओं ने इस्तीफा दिया.
क्या है मामला?
बता दें कि जेडीयू में अंदरूनी विवाद तब शुरू हुई जब जिलाअध्यक्ष के चुनाव जीतने के बाद बबलू मंडल बहुत बड़े मत के अंतराल से चुनाव जीते थे और उसके बाद उस चुनाव को निरस्त कर के पार्टी के हाई कमान ने वर्तमान विधान पार्षद सोनेलाल मेहता को जिला अध्यक्ष घोषित कर दिया था.