खगड़िया: नगर थाना इलाके के मेन रोड स्थित स्वर्णिका ज्वेलर्स के मालिक राजेश गुप्ता से 60 हजार नगदी और 20 लाख के सोने के आभूषण लूट मामले में पुलिस जांच में जुट गई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई कर रही है.
सोना व्यवसाई से लूट
बता दें सोना व्यवसाई राजेश गुप्ता से कल देर शाम दो बाइक सवार झपटामार गिरोह के सदस्य ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. वो दुकान से अपने घर वापस लौट रहे थे. घर से महज कुछ ही दूरी पर इस घटना को अंजाम दिया गया.
कारोबारियों में दहशत का माहौल
इस बाबत पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी के माध्यम से गिरोह की पहचान की कोशिश की जा रही है. बहरहाल इस वारदात से स्वर्ण कारोबारियों में दहशत का माहौल है.