खगड़ियाः एक तरफ जहां लोग कोरोना महामारी से परेशान है, तो वहीं दूसरी लोग बाढ़ से परेशान हैं. कोसी और बागमती के जलस्तर बढ़ने से खगड़िया के दर्जनों गांव में बाढ़ आ गई है. जिससे लोगों को अपने घर छोड़ कर जानवर और परिवार सहित ऊंचे स्थान पर जाने को विवश होना पड़ रहा है.
कोसी और बागमती का बढ़ा जलस्तर
खगड़िया में कोसी और बागमती नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. जिसके कारण बाढ़ का पानी धीरे-धीरे गांव में फैलता जा रहा है. कुछ ऐसा ही हालात मानसी प्रखंड के हियादतपुर पंचायत के वार्ड नं. एक का है. जहां बाढ़ का पानी आने के बाद बाढ़ पीड़ित बांध पर शरण ले रहे हैं. स्थानीय प्रशासन की ओर से सभी लोगों को ऊंचे स्थान पर नाव से ले जाया जा रहा है.
गांवों में घुसा बाढ़ का पानी
हालांकि बाढ़ पीड़ितों का कहना है कि जिला प्रशासन की ओर से छोटी नाव की व्यवस्था की गई है. जिस पर आवागमन करने में उन्हें काफी डर लग रहा है. वहीं एडीएम शत्रुंजय मिश्रा ने बताया कि बाढ़ से जो लोग भी प्रभावित हैं, उनको समुचित सुविधा उपलब्ध करवायी जा रही है. जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखी है.