खगड़िया: बिहार के खगड़िया (Khagaria) में करंट की चपेट में आने से पति और पत्नी (Husband and Wife Death) की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान ब्रह्मा गांव निवासी पिंटू यादव और उनकी 30 वर्षीय पत्नी टुना देवी के रूप में की गई.
ये भी पढ़ें- खगड़िया: दूल्हा-दुल्हन की कार का एक्सीडेंट, नवविवाहित जोड़ा गंभीर रूप से जख्मी
स्थानीय लोगों के मुताबिक पिंटू यादव अचानक बिजली के तार के संपर्क में आने के कारण करंट की चपेट में आ गया. जिसके बाद लोग हंगामा मचाने लगे, लेकिन उसकी पत्नी उसे बचाने का प्रयास करने लगी, जिसके बाद दोनों की मौत हो गयी.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मृतक पिंटू यादव घर के पास ही शौच करने के लिए बाहर आया था और अचानक ऊपर से तार टूट कर गिर गया. पति को छटपटाते देख उन्हें बचाने आई पत्नी भी करंट के चपेट में आ गई और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक दंपती के 2 बेटे और 2 बेटी हैं.
ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण दोनों की जान चली गई. लोगों के मुताबिक बिजली तार के क्षतिग्रस्त होने की सूचना पहले भी विभागीय अधिकारियों को दी गयी थी, लेकिन उस पर विभाग ने ध्यान नहीं दिया. जिस वजह से ये दुर्घटना घटी.
ये भी पढ़ें- खगड़िया में थाने से महज कुछ दूरी पर फटा बम, एक बच्चे की मौत, दो घायल
वहीं, स्थानीय चौथम थानाध्यक्ष मुरारी कुमार ने बताया कि दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए खगरिया भेजा गया है. वहीं, घटना के कारण मृतक के परिजन और ग्रामीण आहत हैं और बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.