खगड़िया: जिले में अलौली के स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य कर्मियों और डॉक्टरों के साथ दुर्व्यवहार को लेकर स्वास्थ्य कर्मी धरना पर बैठे हुए हैं. उनका आरोप है कि अस्पताल में सफाई का काम करने वाले सफाई कर्मी उनलोगों के साथ काफी दुर्व्यवहार करते हैं. साथ ही सुरक्षाकर्मी और स्वस्थ्य कर्मियों को धमकी देते रहते हैं.
धरना पर बैठे स्वास्थ्यकर्मियों ने कहा कि जब तक इन सफाई कर्मियों के खिलाफ जिला प्रशासन कार्रवाई नहीं करता है तब तक ये धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. इन स्वास्थ्य कर्मियों ने सफाई कर्मियों को लेकर कहा कि ये लोग हमारे साथ गाली गलौज करते हैं. वहीं, मारपीट की धमकी देते रहते हैं.
'सुरक्षा कर्मी और स्वास्थ्य कर्मी रहते हैं दहशत में'
अस्पताल के स्टोर कीपर प्रभु ने बताया कि कुछ दिन पहले एक सफाई कर्मी ऑक्सिजन सिलेंडर निकालते हुए देखा गया. जिसका विरोध करने पर उसने धमकी दिया कि तुम पर हरिजन एक्ट के तहत केस कर देंगे और अपनी पत्नी से दुष्कर्म का आरोप लगाकर मामला दर्ज करवा देंगे. इससे यहां काम करने वाले सुरक्षा कर्मी और स्वास्थ्य कर्मियों में दहशत का माहौल है. जिला प्रशासन से इस मामले को लेकर शिकायत भी की गई लेकिन 50 घंटा बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है.