ETV Bharat / state

खगड़िया: सफाईकर्मी पर कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठे स्वास्थ्यकर्मी - health workers protest in khagaria

अलौली के स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य कर्मियों और डॉक्टरों के साथ दुर्व्यवहार को लेकर वो लोग धरने पर बैठे हैं. उनकी मांग है कि जिला प्रशासन इन स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करे. क्योंकि इन सफाई कर्मियों के धमकी से सुरक्षा कर्मी और अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी दहशत में रहते हैं.

health workers protest against sweeper in khagariya
सफाई कर्मी के खिलाफ धरने पर बैठे स्वास्थ्य कर्मी
author img

By

Published : Jun 1, 2020, 10:18 PM IST

Updated : Jun 2, 2020, 3:30 PM IST

खगड़िया: जिले में अलौली के स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य कर्मियों और डॉक्टरों के साथ दुर्व्यवहार को लेकर स्वास्थ्य कर्मी धरना पर बैठे हुए हैं. उनका आरोप है कि अस्पताल में सफाई का काम करने वाले सफाई कर्मी उनलोगों के साथ काफी दुर्व्यवहार करते हैं. साथ ही सुरक्षाकर्मी और स्वस्थ्य कर्मियों को धमकी देते रहते हैं.

health workers protest against sweeper in khagariya
सफाईकर्मी के खिलाफ धरने पर बैठे स्वास्थ्य कर्मी

धरना पर बैठे स्वास्थ्यकर्मियों ने कहा कि जब तक इन सफाई कर्मियों के खिलाफ जिला प्रशासन कार्रवाई नहीं करता है तब तक ये धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. इन स्वास्थ्य कर्मियों ने सफाई कर्मियों को लेकर कहा कि ये लोग हमारे साथ गाली गलौज करते हैं. वहीं, मारपीट की धमकी देते रहते हैं.

पेश है रिपोर्ट

'सुरक्षा कर्मी और स्वास्थ्य कर्मी रहते हैं दहशत में'
अस्पताल के स्टोर कीपर प्रभु ने बताया कि कुछ दिन पहले एक सफाई कर्मी ऑक्सिजन सिलेंडर निकालते हुए देखा गया. जिसका विरोध करने पर उसने धमकी दिया कि तुम पर हरिजन एक्ट के तहत केस कर देंगे और अपनी पत्नी से दुष्कर्म का आरोप लगाकर मामला दर्ज करवा देंगे. इससे यहां काम करने वाले सुरक्षा कर्मी और स्वास्थ्य कर्मियों में दहशत का माहौल है. जिला प्रशासन से इस मामले को लेकर शिकायत भी की गई लेकिन 50 घंटा बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

खगड़िया: जिले में अलौली के स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य कर्मियों और डॉक्टरों के साथ दुर्व्यवहार को लेकर स्वास्थ्य कर्मी धरना पर बैठे हुए हैं. उनका आरोप है कि अस्पताल में सफाई का काम करने वाले सफाई कर्मी उनलोगों के साथ काफी दुर्व्यवहार करते हैं. साथ ही सुरक्षाकर्मी और स्वस्थ्य कर्मियों को धमकी देते रहते हैं.

health workers protest against sweeper in khagariya
सफाईकर्मी के खिलाफ धरने पर बैठे स्वास्थ्य कर्मी

धरना पर बैठे स्वास्थ्यकर्मियों ने कहा कि जब तक इन सफाई कर्मियों के खिलाफ जिला प्रशासन कार्रवाई नहीं करता है तब तक ये धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. इन स्वास्थ्य कर्मियों ने सफाई कर्मियों को लेकर कहा कि ये लोग हमारे साथ गाली गलौज करते हैं. वहीं, मारपीट की धमकी देते रहते हैं.

पेश है रिपोर्ट

'सुरक्षा कर्मी और स्वास्थ्य कर्मी रहते हैं दहशत में'
अस्पताल के स्टोर कीपर प्रभु ने बताया कि कुछ दिन पहले एक सफाई कर्मी ऑक्सिजन सिलेंडर निकालते हुए देखा गया. जिसका विरोध करने पर उसने धमकी दिया कि तुम पर हरिजन एक्ट के तहत केस कर देंगे और अपनी पत्नी से दुष्कर्म का आरोप लगाकर मामला दर्ज करवा देंगे. इससे यहां काम करने वाले सुरक्षा कर्मी और स्वास्थ्य कर्मियों में दहशत का माहौल है. जिला प्रशासन से इस मामले को लेकर शिकायत भी की गई लेकिन 50 घंटा बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

Last Updated : Jun 2, 2020, 3:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.