ETV Bharat / state

पुराने पाइप से हो रहा था गैस रिसाव पर किसी ने नहीं दिया ध्यान, आग लगने से झुलसी युवती

author img

By

Published : Jan 28, 2022, 9:07 PM IST

रसोईघर गैस सिलेंडर का पाइप पुराना था, जिसपर किसी का ध्यान नहीं गया. आलम ये हुआ कि गैस रिसाव के कारण 17 साल की युवती झुलस गई. घटना खगड़िया जिले की है. पढ़ें पूरी खबर...

Girl burnt due to gas leak Fire In Khagaria
Girl burnt due to gas leak Fire In Khagaria

खगड़ियाः बिहार के खगड़िया जिले के चौथम प्रखंड स्थित आदाबारी गांव में गैस पाइप लीक होने के कारण लगी आग में एक 17 साल की युवती झुलस गई. युवती का 90 फीसदी शरीर झुलस (Girl burnt due to gas leak Fire In Khagaria) गया है. आनन-फानन में परिजनों ने सदर अस्पताल में युवती भर्ती कराया, जहां से नाजुक हालात में उसे रेफर किया गया है.

इसे भी पढ़ें-दीदारगंज पेट्रोल पंप पर अफरातफरी, CNG लीक होने से लोग घर छोड़कर भागे

जख्मी युवती आदाबारी गांव निवासी गजेन्द्र सिंह की पुत्री मौसम कुमारी है. युवती के पिता ने बताया कि वो घर से दूर अपने बथान पर काम कर रहा थे, तभी घटना की जानकारी मिली. इसके बाद वे दौड़ते हुए घर पहुंचे और बच्ची को अस्पताल पहुंचाकर मौखिक रुप से चौथम पुलिस को भी इसकी जानकारी दी.

परिजनों ने बताया कि गैस पर खाना बनाने के दौरान पाइप से गैस लीक कर रहा था. इसका पता घर के किसी सदस्य को नहीं मिल सका. परिजनों के अनुसार पाइप पुराना हो गया था, जिसपर उनका ध्यान ही नहीं गया. जब रसोईघर में मौसम कुछ बनाने के लिए गई और जैसे ही आग जलाई, आग उसके कपड़े में पकड़ लिया और देखते ही देखते वह 90 फीसदी तक झुलस गई. फिलहाल वह अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही है.

इसे भी पढ़ें- VIDEO: बगहा में धू-धू कर धधक उठे 25 घर, गैस सिलेंडर ब्लास्ट से बेकाबू हुई आग, देखें तबाही का मंजर

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

खगड़ियाः बिहार के खगड़िया जिले के चौथम प्रखंड स्थित आदाबारी गांव में गैस पाइप लीक होने के कारण लगी आग में एक 17 साल की युवती झुलस गई. युवती का 90 फीसदी शरीर झुलस (Girl burnt due to gas leak Fire In Khagaria) गया है. आनन-फानन में परिजनों ने सदर अस्पताल में युवती भर्ती कराया, जहां से नाजुक हालात में उसे रेफर किया गया है.

इसे भी पढ़ें-दीदारगंज पेट्रोल पंप पर अफरातफरी, CNG लीक होने से लोग घर छोड़कर भागे

जख्मी युवती आदाबारी गांव निवासी गजेन्द्र सिंह की पुत्री मौसम कुमारी है. युवती के पिता ने बताया कि वो घर से दूर अपने बथान पर काम कर रहा थे, तभी घटना की जानकारी मिली. इसके बाद वे दौड़ते हुए घर पहुंचे और बच्ची को अस्पताल पहुंचाकर मौखिक रुप से चौथम पुलिस को भी इसकी जानकारी दी.

परिजनों ने बताया कि गैस पर खाना बनाने के दौरान पाइप से गैस लीक कर रहा था. इसका पता घर के किसी सदस्य को नहीं मिल सका. परिजनों के अनुसार पाइप पुराना हो गया था, जिसपर उनका ध्यान ही नहीं गया. जब रसोईघर में मौसम कुछ बनाने के लिए गई और जैसे ही आग जलाई, आग उसके कपड़े में पकड़ लिया और देखते ही देखते वह 90 फीसदी तक झुलस गई. फिलहाल वह अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही है.

इसे भी पढ़ें- VIDEO: बगहा में धू-धू कर धधक उठे 25 घर, गैस सिलेंडर ब्लास्ट से बेकाबू हुई आग, देखें तबाही का मंजर

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.