ETV Bharat / state

घोटालों की हुई जांच तो सीएम-डिप्टी सीएम जाएंगे जेल: रेणु कुशवाहा

पूर्व मंत्री रेणु कुशवाहा ने बिहार सरकार और खास तौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कई गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सरकार में कई ऐसे घोटाले हुए हैं, जिनकी जांच होनी चाहिए.

Khagadia
बिहार में तो ऐसे-ऐसे कांड हुए जिसमें मुख्यमंत्री को जेल में होना चाहिए था- रेणु कुशवाहा
author img

By

Published : Oct 30, 2020, 4:24 PM IST

खगरिया: एक वक्त था जब बिहार की सियासत में रेणु कुशवाहा नीतीश कुमार की बेहद करीबी समझी जाती थीं और अब वह दौर है कि रेणु कुशवाहा सृजन घोटाले और मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड जैसे गंभीर मामलों में मुख्यमंत्री के जेल में होने की बात कर रही हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान बिहार सरकार की पूर्व मंत्री रेणु कुशवाहा ने बिहार सरकार पर घोटालों को छिपाने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को जेल भेजने की मांग की है.

लोजपा ने बढ़ाई जदयू की परेशानियां
बता दें कि वैसे तो बिहार विधानसभा चुनाव में एलजेपी के एनडीए से बाहर होकर पूरे बिहार में जदयू प्रत्याशियों के खिलाफ उम्मीदवार उतारने के फैसले के साथ ही एक तरफ जहां जदयू और एलजेपी में तलवार खींच गई है. वहीं, दूसरी ओर एलजेपी के द्वारा जदयू उम्मीदवारों के खिलाफ सशक्त चेहरे को मैदान में उतार देने से जदयू का वोट बैंक बिगड़ता दिख रहा है. खगड़िया विधानसभा सीट पर भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है.

खगड़िया से रेणु कुशवाहा को लोजपा ने दिया टिकट
दरअसल, लगातार 15 वर्षों से जदयू विधायक पूनम देवी यादव का इस सीट पर कब्जा रहा है, ऐसे में एलजेपी ने खगड़िया से पूर्व सांसद और बिहार सरकार की पूर्व मंत्री रेणु कुशवाहा को पूनम यादव के खिलाफ मैदान में उतार दिया है. एलजीपी के टिकट पर चुनाव मैदान में रेणु कुशवाहा की एंट्री से ना सिर्फ पूनम यादव से नाराज आम मतदाता और बीजेपी कार्यकर्ताओं को एक विकल्प दे दिया है, बल्कि रेणु कुशवाहा की दमदार छवि पूनम यादव के लिए चुनौती साबित हो रही है.

स्थानीय विधायक का विकास के कामों से कोई लेना-देना नहीं
ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान रेणु कुशवाहा ने कहा बतौर सांसद और बिहार सरकार में मंत्री उन्होंने खगड़िया जिले के लिए जो काम किए हैं. वह यहां कि जनता के लिए काफी मददगार साबित हो रहे हैं. रेणु कुशवाहा ने कहा कि मैं कोई नई प्रत्याशी नहीं हूं, खगड़िया की बेटी और बहू हूं. इसलिए जनता इस बार मुझे ही चुनेगी. रेणु कुशवाहा ने कहा कि जिस तरीके से स्थानीय विधायक लंबे समय से यहां सत्तासीन हैं और विकास के मामलों से उनका कोई लेना देना नहीं है, ऐसे में पूरे विधानसभा में बदलाव की लहर चल रही है, जिसका सीधा फायदा मुझे मिलेगा.

रेणु कुशवाहा ने की नीतीश को जेल भेजने की मांग
रेणु कुशवाहा ने बिहार सरकार और खास तौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर ताबड़तोड़ कई हमले बोले. रेणु कुशवाहा ने कहा बिहार सरकार पूरी तरह फेल हो गई है न लोगों को रोजगार मिल रहा है और न विकास का कोई काम धरातल पर अब दिखाई दे रहा है. इस सरकार में कई ऐसे घोटाले हुए हैं, जिनकी जांच होनी चाहिए, खास तौर सृजन घोटाला और मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड मामले में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को जेल में होना चाहिए , लेकिन सरकार में होने के कारण सभी घोटालों पर पर्दा डाल दिया गया. रेणु कुशवाहा ने एकतरफा मुकाबले में जीत का दावा किया है.

बहरहाल इतना जरूर है कि इस बार के खगड़िया विधानसभा चुनाव में जहां एक तरफ जदयू के निवर्तमान विधायक पूनम यादव एकतरफा मुकाबले में जीत की आस लगाए बैठी थी, लेकिन रेणु कुशवाहा की एंट्री ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है और अब यह कयास लगाया जा रहा है कि रेणु कुशवाहा और पूनम यादव में भीषण मुकाबला होने वाला है.

खगरिया: एक वक्त था जब बिहार की सियासत में रेणु कुशवाहा नीतीश कुमार की बेहद करीबी समझी जाती थीं और अब वह दौर है कि रेणु कुशवाहा सृजन घोटाले और मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड जैसे गंभीर मामलों में मुख्यमंत्री के जेल में होने की बात कर रही हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान बिहार सरकार की पूर्व मंत्री रेणु कुशवाहा ने बिहार सरकार पर घोटालों को छिपाने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को जेल भेजने की मांग की है.

लोजपा ने बढ़ाई जदयू की परेशानियां
बता दें कि वैसे तो बिहार विधानसभा चुनाव में एलजेपी के एनडीए से बाहर होकर पूरे बिहार में जदयू प्रत्याशियों के खिलाफ उम्मीदवार उतारने के फैसले के साथ ही एक तरफ जहां जदयू और एलजेपी में तलवार खींच गई है. वहीं, दूसरी ओर एलजेपी के द्वारा जदयू उम्मीदवारों के खिलाफ सशक्त चेहरे को मैदान में उतार देने से जदयू का वोट बैंक बिगड़ता दिख रहा है. खगड़िया विधानसभा सीट पर भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है.

खगड़िया से रेणु कुशवाहा को लोजपा ने दिया टिकट
दरअसल, लगातार 15 वर्षों से जदयू विधायक पूनम देवी यादव का इस सीट पर कब्जा रहा है, ऐसे में एलजेपी ने खगड़िया से पूर्व सांसद और बिहार सरकार की पूर्व मंत्री रेणु कुशवाहा को पूनम यादव के खिलाफ मैदान में उतार दिया है. एलजीपी के टिकट पर चुनाव मैदान में रेणु कुशवाहा की एंट्री से ना सिर्फ पूनम यादव से नाराज आम मतदाता और बीजेपी कार्यकर्ताओं को एक विकल्प दे दिया है, बल्कि रेणु कुशवाहा की दमदार छवि पूनम यादव के लिए चुनौती साबित हो रही है.

स्थानीय विधायक का विकास के कामों से कोई लेना-देना नहीं
ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान रेणु कुशवाहा ने कहा बतौर सांसद और बिहार सरकार में मंत्री उन्होंने खगड़िया जिले के लिए जो काम किए हैं. वह यहां कि जनता के लिए काफी मददगार साबित हो रहे हैं. रेणु कुशवाहा ने कहा कि मैं कोई नई प्रत्याशी नहीं हूं, खगड़िया की बेटी और बहू हूं. इसलिए जनता इस बार मुझे ही चुनेगी. रेणु कुशवाहा ने कहा कि जिस तरीके से स्थानीय विधायक लंबे समय से यहां सत्तासीन हैं और विकास के मामलों से उनका कोई लेना देना नहीं है, ऐसे में पूरे विधानसभा में बदलाव की लहर चल रही है, जिसका सीधा फायदा मुझे मिलेगा.

रेणु कुशवाहा ने की नीतीश को जेल भेजने की मांग
रेणु कुशवाहा ने बिहार सरकार और खास तौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर ताबड़तोड़ कई हमले बोले. रेणु कुशवाहा ने कहा बिहार सरकार पूरी तरह फेल हो गई है न लोगों को रोजगार मिल रहा है और न विकास का कोई काम धरातल पर अब दिखाई दे रहा है. इस सरकार में कई ऐसे घोटाले हुए हैं, जिनकी जांच होनी चाहिए, खास तौर सृजन घोटाला और मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड मामले में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को जेल में होना चाहिए , लेकिन सरकार में होने के कारण सभी घोटालों पर पर्दा डाल दिया गया. रेणु कुशवाहा ने एकतरफा मुकाबले में जीत का दावा किया है.

बहरहाल इतना जरूर है कि इस बार के खगड़िया विधानसभा चुनाव में जहां एक तरफ जदयू के निवर्तमान विधायक पूनम यादव एकतरफा मुकाबले में जीत की आस लगाए बैठी थी, लेकिन रेणु कुशवाहा की एंट्री ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है और अब यह कयास लगाया जा रहा है कि रेणु कुशवाहा और पूनम यादव में भीषण मुकाबला होने वाला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.