खगड़ियाः बिहार के खगड़िया से एक सरकारी अधिकारी की दबंगई का वीडियो सामने आया है. ये वीडियो चौथम प्रखण्ड के उसी सीओ भरत भूषण (CO Bharat Bhushan) का है, जो लगातार विवादों में हैं. इस बार एक पंचायत समिति सदस्य (Fighting Between CO And Panchayat Samiti Member) के साथ उनकी कहा सुनी हो गई. जिसके बाद वो मारपीट और गाली गलौज पर उतारू हो गए. सीओ के हंगामे का ये सीन किसी ने कैमरे में कैद कर लिया और वायरल कर दिया.
ये भी पढ़ेंः 'लुंगी नहीं आनी चाहिए, यादव कहेगा'.. कांग्रेस उम्मीदवार की जीत पर की फायरिंग
हाथापाई तक जा पहुंचा मामलाः खगड़िया के चौथम सीओ और पंचायत समिति सदस्य के बीच हुई मारपीट का वीडीओ तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडीओ में साफ देखा जा सकते है कि किस तरह से सीओ अपने कार्यालय से बाहर निकलकर तेजी से दौड़ते हुए पंचायत समिति के सदस्य तक पहुंचते हैं और फिर दोनों में विवाद शुरू हो जाता है. मामला इतना बिगड़ गया कि हाथापाई तक जा पहुंच गया. लेकिन दोनों को कुछ नुकसान हो, उससे पहले ही लोगों ने बीच बचाव कर दिया.
ये भी पढ़ेंः युवक ने सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ शेयर की फोटो, पुलिस ने कहा- जानकारी मिली तो होगी कार्रवाई
काम करने के लिए तैयार नहीं थे सीओः बताया जाता है कि चौथम प्रखंड के ठुठी मोहनपुर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य अनिल सिंह पंचायत की ही एक महिला के काम से चौथम के सीओ भरत भूषण के पास गए थे. जिसे करने के लिए सीओ तैयार नहीं हुए और पंचायत समिति सदस्य को कार्यालय से बाहर भेज दिया. उसके बाद जैसे ही पंचायत समिति सदस्य कार्यालय के बाहर निकलकर कुछ बोलने लगे, सीओ अपना आपा खोते हुए कार्यालय से दौड़ते हुए बाहर निकले और अनिल सिंह पर बरसने लगे. लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उन्हें समझाकर वहां से हटा दिया. काफी देर बाद मामला शांत हुआ.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP