खगड़िया: बिहार में दबंगई के मामले सामने आते रहते हैं. कुछ एक ऐसा ही मामला खगड़िया जिले के मानसी थाना सामने (Khagaria Crime News) आया है. जहां दबंगों ने दुकान खाली कराने के लिए दुकानदार और उसके परिवार से मारपीट की. दबंगों ने दुकान में रखे सामान को भी बाहर फेंक दिया. इस पूरे घटनाक्रम का किसी ने मोबाइल से रिकार्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल (Khagaria Viral Video) हो रहा है. फिलहाल इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी है.
यह भी पढ़ें: युवक जान बचाने की लगाता रहा गुहार, वीडियो बनाते रहे लोग.. मोबाइल चोरी के आरोप में खंभे से बांधकर पीटा
महिलाओं से दुर्व्यवहार : जानकारी के अनुसार घटना मानसी थाना के छोटी बलहा बाजार का है. यहां एक दुकान को खाली करने के लिए एक दर्जन की संख्या में दबंग पहुंचे थे. दुकान के मालिक ने जब ऐसा करने से मना कर दिया तो उसके साथ पहले गाली गलौज की और फिर हाथापाई करने को तैयार हो गए. इसी बीच दुकानदार के परिजन और घर की महिलाएं भी पहुंच गई. उन्होंने जब उनका विरोध किया तो वे भड़क गए और महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने लगे. यह सब काफी देर तक ऐसे ही चलता रहा.
जमीन विवाद का मामला: यह पूरा मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है. दरअसल, सुशील पटेल नाम के व्यक्ति ने जमीन को उसके मालिक से खरीदा है. जमीन पर पहले दुकान बना हुआ था. जिसे हीरा भगत चला रहे थे. सुशील पटेल ने दुकान खाली कराकर कब्जा लेना चाहते है, जबकि दुकान मालिक हीरा ऐसा करने को तैयार नहीं है. ऐसे में सुशील पटेल ने कुछ लड़कों को दुकान खाली कराने के लिए भेजा. इस मामले को लेकर दबंगों ने दुकान में लूटपाट की और दुकान खाली करने की धमकी दी है.
घटना के दौरान काफी संख्या में लोग पहुंच गए थे लेकिन किसी ने भी बीच बचाव करने की कोशिश नहीं की. सभी चुपचाप से तमाशा देखते रहे. वहीं मानसी थाना प्रभारी ने कहा कि मामला जमीन विवाद का है. मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.