खगड़िया: जिले में गुरुवार को रालोसपा जिलाध्यक्ष के निर्वाचन में जमकर हंगामा हुआ. जिलाध्यक्ष का निर्वाचन कराने खगड़िया आये रालोसपा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सह चुनाव पर्यवेक्षक जितेंद्र नाथ के साथ धक्का-मुक्की हुई. वहीं, कार्यकर्ताओं के एक गुट ने पर्यवेक्षक को इलेक्शन रुम में घुसने नहीं दिया. इस दौरान मारपीट तक की नौबत आ गयी.
संगठन चुनाव के दौरान हंगामे के हालात को देखते हुए पर्यवेक्षक जितेंद्र नाथ चुनाव स्थगित कर पटना रवाना हो गए. बात दें कि चुनाव के दौरान कार्यकर्ता पर्यवेक्षक के साथ गाली-गलौज के साथ हाथा-पाई करने पर उतारू हो गए थे.
रालोसपा के जिलाध्यक्ष का चुनाव
बता दें कि गुरुवार को खगड़िया जिले के लिए रालोसपा के जिलाध्यक्ष का निर्वाचन होना था. पार्टी के स्थानीय नेता और जिलाध्यक्ष उम्मीदवार शहर के टॉउन हॉल में उपस्थित हुए थे. वहीं, चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में पार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र नाथ मौजूद थे.
दुर्व्यवहार की घटना से जितेंद्र नाथ का इंकार
दूसरी तरफ रालोसपा कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र नाथ ने सफाई दी. उन्होंने कहा कि उनके साथ कोई दुर्व्यवहार नहीं हुआ है. वह चुनाव कराने नहीं आये थे, बल्कि एक बैठक में शामिल होने आए थे. मीडिया बेवजह तील का ताड़ बना रही है.