खगड़िया: बिहार के खगड़िया में अपराधियों ने दो वारदातों को अंजाम दिया (Criminals carried out incidents in Khagaria) है. जिले के मानसी थाने में पुलिस वर्दी में आये आधा दर्जन अपराधियों ने एक किसान का अपहरण (Kidnapped Farmer In khagaria) किया. इस अपहरण की सूचना के बाद पुलिस के कान खड़े हो गये हैं, क्योंकि अपराधी पुलिस के वर्दी में आये थे. वहीं दूसरी घटना में स्वास्थ्य विभाग की बोर्ड लगी गाड़ी से हथियारबंद अपराधियों ने सरपंच के भाई पर फायरिंग कर दिया. सूचना मिलने के बाद मानसी थाने की पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: VIDEO: नालंदा में हत्या की नीयत से मजदूर का अपहरण, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
पुलिस की वर्दी में किया अपहरण: मिली जानकारी के मुताबिक पहली घटना थाना क्षेत्र के बंगलिया टोला गांव की है. जहां बुधवार की अहले सुबह घर पर सोये हुए ग्रामीण नंदलाल भगत को पुलिस की वर्दी में आये अपराधियों ने जबरन उठाया और अपने साथ ले गये. पुलिस की वर्दी में आये अपराधियों को पुलिस समझकर नंदलाल के परिजनों ने बहुत समझाया कि इस व्यक्ति पर कोई भी केस नहीं है. लेकिन वे किसी एक की नहीं सुने और नंदलाल भगत को अपने साथ ले गए. जब नंदलाल दोपहर तक घर नहीं लौटे तो परिजनों ने पुलिस से संपर्क साधा. उसके बाद पुलिस के होश उड़ गये कि ऐसा भी होता है क्या? उसके बाद पुलिस ने परिजनों को बताया कि उनके द्वारा कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई, और युवक नंदलाल के खोजबीन में जुट गई.
पंचायत के पूर्व सरपंच के भाई पर अपराधियों ने गोलीबारी की: वहीं दूसरी घटना में मानसी थाना क्षेत्र (mansi Police Station) में पंचायत के पूर्व सरपंच के भाई पर अपराधियों ने गोलीबारी की है. गोलीबारी की वारदात को स्वास्थ्य विभाग के प्लेट लगे वाहन से की गई है. घायल युवक सैदपुर पंचायत के मनोज यादव पिता (घोघल यादव) पूर्व सरपंच सौदागर यादव का भाई बताया गया है. युवक पर गोलीबारी बीते गुरुवार के दोपहर में की गई थी. वहीं युवक को जख्मी हालत में अस्पताल भेजा गया है. पुलिस को पीड़ित मनोज यादव ने बताया कि गुरुवार की दोपहर के बाद घर पर स्वास्थ्य विभाग मानसी की गाड़ी से कुछ लोग आये और फायरिंग करने लगे. फायरिंग की आवाज से आसपास के लोग पहुचे. लोगों को आते देश अपराधी फरार हो गये. उन अपराधियों ने अपने स्वास्थ्य विभाग के लाल रंग के गाड़ी और मोटरसाइकिल छोड़ फरार हो गये.
ये भी पढ़ें: बेगूसरायः सुबह से लापता शख्स का रात में मिला शव, तेजाब पिलाकर हत्या का आरोप
मानसी थाने की पुलिस ने घटनास्थल से एक जिंदा कारतूस और दो खोखा बरामद किया है. मौके पर पहुंच थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गांव में छापेमारी की. उसके बावजूद पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी. पीड़ित व्यक्ति ने थाना में आवेदन देकर धर्मेन्द्र यादव, गौरव यादव, व्हाइट कुमार, गोलू कुमार, शांतनु यादव को नामजद किया है.