ETV Bharat / state

खगड़िया: कोसी और बागमती नदी से कटाव शुरू, स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से लगाई गुहार

author img

By

Published : Feb 8, 2020, 9:52 PM IST

कोसी और बागमती नदी से जिले में फिर से कटाव शुरू हो गया है. इसको लेकर स्थानीय लोगों ने डीएम अनिरुद्ध कुमार को पत्र लिखकर कटाव निरोधी कार्य करने की गुहार लगाई.

कोशी और बागमती नदी से कटाव शुरू
कोशी और बागमती नदी से कटाव शुरू

खगड़िया: जिले के बेलदौर में कोसी और बागमती नदी की तेज धार से काफी तेज गति से कटाव हो रहा है. इसको लेकर युवा शक्ति के सदस्य और ग्रामीणों ने जिला समाहरणालय पहुंचकर डीएम अनिरुद्ध कुमार को पत्र देकर कटाव रोकने की गुहार लगाई.

'जल्द हो कटाव निरोधी कार्य'
कटाव को लेकर युवा शक्ति के जिला अध्यक्ष चंदन सिंह ने कहा कि कोसी और बागमती नदी से बेलदौर प्रखंड के पंसलवा और बेलौठ पंचायत के पास कटाव हो रहा है. कटाव काफी पहले से होते आ रहा है. अगर समय रहते कटाव निरोधी कार्य नहीं किया गया तो, सड़क कट कर नदी में समा जाएगी. जिससे लगभग 5 लाख की आबादी प्रभावित होगी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

जिला प्रशासन बनाए हुए मामले पर नजर- डीएम
इस मामले पर डीएम अनिरुद्ध कुमार ने कहा कि कटाव पर जिला प्रशासन अपनी नजर बनाए हुए है. जल्द ही संबंधित विभाग के इंजीनियर से मुआयना करवाया जाएगा. इसके बाद एस्टीमेट बनवाकर भेज दिया जाएगा.

खगड़िया: जिले के बेलदौर में कोसी और बागमती नदी की तेज धार से काफी तेज गति से कटाव हो रहा है. इसको लेकर युवा शक्ति के सदस्य और ग्रामीणों ने जिला समाहरणालय पहुंचकर डीएम अनिरुद्ध कुमार को पत्र देकर कटाव रोकने की गुहार लगाई.

'जल्द हो कटाव निरोधी कार्य'
कटाव को लेकर युवा शक्ति के जिला अध्यक्ष चंदन सिंह ने कहा कि कोसी और बागमती नदी से बेलदौर प्रखंड के पंसलवा और बेलौठ पंचायत के पास कटाव हो रहा है. कटाव काफी पहले से होते आ रहा है. अगर समय रहते कटाव निरोधी कार्य नहीं किया गया तो, सड़क कट कर नदी में समा जाएगी. जिससे लगभग 5 लाख की आबादी प्रभावित होगी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

जिला प्रशासन बनाए हुए मामले पर नजर- डीएम
इस मामले पर डीएम अनिरुद्ध कुमार ने कहा कि कटाव पर जिला प्रशासन अपनी नजर बनाए हुए है. जल्द ही संबंधित विभाग के इंजीनियर से मुआयना करवाया जाएगा. इसके बाद एस्टीमेट बनवाकर भेज दिया जाएगा.

Intro:खगड़िया समाहरणालय में आ कर कुछ ग्रामीण और युवा शक्ति के नेताओ ने जिला अधिकारी को आवेदन दे कर खगड़िया के बेल्दौर में हो रहे कटाव को रोकने की गुहार लगाए।


Body:खगड़िया समाहरणालय में आ कर कुछ ग्रामीण और युवा शक्ति के नेताओ ने जिला अधिकारी को आवेदन दे कर खगड़िया के बेल्दौर में हो रहे कटाव को रोकने की गुहार लगाए।

खगड़िया के बेलदौर में कई दिनों से लगातार कटाव हो रहा है। ये कटाव कोशी नदी और बागमती नदी दोनों मिलकर कर रही है। खगड़िया के बेल्दौर प्रखंड के पंसलवा और बेलौठ पंचायत के पास सड़क के समीप कटाव होने लगा है।
युवा शक्ति के जिला अध्यक्ष चंदन सिंह की माने तो ये कटाव बहुत पहले से होती आ रही है लेकिन आज कल जो कटाव हो रही है। ये बहुत भीषण तरीके से हो रही है।बहुत जल्द अगर इस कटाव को नहो रोका जायगा तो सड़क कट कर नदी में समा जायगी जिस से 5 पंचायत की लाखों की आबादी प्रभावित होगी।
वंही जिला अधिकारी अनिरुद्ध कुमार ने कहा की सम्बंधित विभाग से जुड़े इंजीनियर से मुआयना करवा कर एस्टीमेट बनवा कर पटना भेज दिया गया है।


Conclusion:ये कटाव निरोधी कार्य जिला प्रसाशन दायरे से बाहर है ऐसे में जिला प्रसाशन को चाहिए कि जल्द से जल्द पटना में सम्बंधित विभाग को अलर्ट करे ताकि खगड़िया के बेल्दौर में कटाव निरोधी कार्य जल्द लगाया जा सके।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.