खगड़िया: बिहार के खगड़िया में इंजीनियर की मौत हो गई है. जिले में आंधी तूफान की वजह से अगुआनी-सुल्तानगंज पुल का बड़ा हिस्सा धराशायी हो गया था. इस आंधी में पुल निर्माण में लगे कार्यरत खगड़िया निवासी एक अभियंता की मौत हो गयी.अभियंता पुल के उपर ही थे. वहां काम में लगे मिस्त्री को काम कैसे करना है, इसकी जानकारी दे रहे थे. इसी बीच इतनी तेज आंधी चली कि नवनिर्मित पुल का एक बड़ा हिस्सा धरासायी हो गया. पुल का जो हिस्सा नीचे गिरा, उसी हिस्से पर अभियंता खड़े थे. अभियंता को काफी चोटें आई थी. जबतक साथ में काम करने वाले लोग उन्हें अस्पताल में पहुंचाते तबतक अभियंता की मौत सुल्तानगंज से भागलपुर जाने के क्रम में ही हो गई.
ये भी पढ़ें: पटना: अनियंत्रित ट्रैक्टर पुल से टकराकर गंगा नदी में गिरा
तुफान से पुल का एक बड़ा हिस्सा गिरा: बता दें कि जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत अगुआनी सुल्तानगंज के बीच निर्माणाधीन पुल के पिलर संख्या 10 के ऊपरी हिस्से पर कार्य करने के दौरान एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन कम्पनी के एक अभियंता गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. जख्मी होने के बाद आनन-फानन में अभियंता को सुल्तानगंज में प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल भागलपुर में उपचार के लिए लाया जा रहा था. उसी क्रम में उन्होंने दम तोड़ दिया. अभियंता की पहचान प्रखंड अंतर्गत कबेला निवासी शिवजी राय के पुत्र निलेश कुमार के रूप में किया गया है. बताया जा रहा है कि पिलर संख्या 10 पर निर्माण कार्य चल रहा था, इसी दौरान तेज आंधी आने में पुल का हिस्सा नीचे गिरा और अभियंता जख्मी हो गये. हालांकि आनन-फानन में सहकर्मियों ने पुल निर्माण के अधिकारियों को सूचित किया. उसके बाद सुल्तानगंज के रास्ते उपचार के लिए भागलपुर ले जाया जा रहा था. जहां रास्ते में ही अभियंता की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: VIDEO: तेज आंधी में तिनके की तरह टूटकर ई रिक्शे पर गिरा विशालकाय होर्डिंग, तीन गंभीर
इधर इस घटना के बाद ही पुल निर्माण कंपनी के बेस कैंप में रह रहे सहकर्मियों के बीच सनसनी फैल गई. एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन कम्पनी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर ई० आलोक झा ने घटना में मौत की पुष्टि करते हुए दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि हमारे बीच एक कर्मचारी की मौत हुई है, जो बेहद दुखद है. एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन की पूरी टीम इस दुख की घड़ी में मृतक अभियंता के परिवार के साथ है. कम्पनी के डायरेक्टर ने आगे यह भी कहा कि इस आंधी तुफान से हमारी एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन कम्पनी को काफी क्षति पहुंचा है. कम्पनी के कुछ क्रेन भी क्षतिग्रस्त हो गये है.
बहरहाल, मृतक अभियन्ता का शव परिवार वालों तक नहीं आ पाया है. गांव वाले लोग भी अभियंता के मौत की खबर से आहत हैं. पूरे परिवार समेत गांव में गम का माहौल है. ग्रामीणों की भीड़ मृतक अभियंता के घर के पास जमा हो गई है. लोग शव के इंतजार में अस्पताल के पास भी पहुंच की गई है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP