खगड़िया: बिहार के खगड़िया में एक दारोगा ने शराबबंदी का जबरदस्त मखौल उड़ाया. खुद शराब पीकर जज की गाड़ी को ही रोक दिया और ड्राइवर को साथ गाली गलौज की. दारोगा ने एक न्यायाधीश की गाड़ी को ओवरटेक कर रुकवाया और ड्राइवर को गाली देना शुरू कर दिया. बाद में आरोपी सब इंस्पेक्टर को हिरासत में ले लिया गया. इस तरह सब इंस्पेक्टर ने खुद तो अपनी फजीहत कराई ही, साथ ही विभाग की भी किरकिरी हुई.
ये भी पढ़ेंः 'अभी नहीं.. लेकिन शाम में रोज पीते हैं..' खगड़िया में शराब पीकर स्कूल पहुंचे शिक्षक गिरफ्तार
दारोगा ने जज की गाड़ी रुकवाकर ड्राइवर को दी गालीः दरअसल, गोगरी थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर ओम प्रकाश मिश्रा ने शराब बंदी कानून का उल्लंघन करते हुए पहले तो शराब पी ली. फिर नशे की हालत में सादे लिबास में मोटरसाइकिल से गोगरी थाना जा रहा था. इसी दौरान गोगरी व्यवहार न्यायालय के सब जज की गाड़ी ओवरटेक करते हुए आगे निकल गई. यह सब इंस्पेक्टर को अच्छा नहीं लगा नशे की हालत में ओम प्रकाश मिश्रा समझ नहीं पाया की सब जज की गाड़ी है. उसने अपना पुलिसिया रौब दिखाते हुए सब जज की गाड़ी का पीछा करके रुकवाया फिर शीशा उतरवाकर ड्राइवर के साथ काफी गाली गलौज की और बाइक से थाना जाने लगा.
जांच करने पर सब इंस्पेक्टर शराब के नशे में मिलाः इसके बाद सब जज की गाड़ी ने भी उसका पीछा किया और गोगरी थाना पहुंच गई. फिर सब जज ने थाना प्रभारी को शिकायत की. इसके बाद सब इंस्पेक्टर ओमप्रकाश मिश्रा की जांच की गई तो सब इंस्पेक्टर के नशे में होने की पुष्टी हुई. सब जज के ड्राइवर ने गोगरी थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई. फिर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. बहरहाल सड़क पर हुए शराबी सब इंस्पेक्टर की ड्रामेबाजी की चर्चा हर जगह हो रही है.