ETV Bharat / state

खगड़िया: जमींदारी बांध का डीएम रंजन घोष ने किया निरीक्षण - Temtha Karari Zamindari Dam

मानसून से पहले जिले में बांधों की मरम्मत का काम जोरशोर चल रहा है. इसका जायजा लेने सोमवार को डीएम रंजन घोष जमींदारी बांध पहुंचे.

खगड़िया
खगड़िया
author img

By

Published : May 18, 2021, 8:02 AM IST

खगड़िया: जिलाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष ने परबत्ता अंचल में स्थित तेमथा करारी जमींदारी बांध और लगार जमींदारी बांध के कटाव रोधी कार्यों का निरीक्षण किया. वहीं, कार्य को ससमय पूर्ण करने का निर्देश मौके पर मौजूद कार्यपालक अभियंता और बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल (1) को दिया.

यह भी पढ़ें: बिहार में कोरोना टीकाकरण की धीमी चाल, ऐसे तो लग जाएंगे कई साल

मई के अंत तक पूरा हो जाएगा बांध मरम्मती का काम
बता दें कि तेमथा करारी और लगार जमींदारी बांधों के कटाव रोधी कार्यों के लिए 34.20 लाख और 97.30 लाख राशि प्राक्कलित की गई है.
तेमथा करारी जमींदारी बांध के चौड़ीकरण और उंचाई को बढ़ाया जा रहा है. वहीं, लगार बांध पर जिओ बैग से पीचिंग का काम कर बांध को कवर अप कराया जा रहा है.

मिली जानकारी के अनुसार, तेमथा करारी जमींदारी बांध का कार्य लगभग 75% पूरा हो गया है. जिसे 25 मई तक पूरा कर लिया जाएगा. वहीं, लगार जमींदारी बांध में 50% कटाव निरोधी कार्य पूरा हो चुका है. इसके भी मई महीने के अंत तक कार्य पूर्ण होने की संभावना है.

खगड़िया: जिलाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष ने परबत्ता अंचल में स्थित तेमथा करारी जमींदारी बांध और लगार जमींदारी बांध के कटाव रोधी कार्यों का निरीक्षण किया. वहीं, कार्य को ससमय पूर्ण करने का निर्देश मौके पर मौजूद कार्यपालक अभियंता और बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल (1) को दिया.

यह भी पढ़ें: बिहार में कोरोना टीकाकरण की धीमी चाल, ऐसे तो लग जाएंगे कई साल

मई के अंत तक पूरा हो जाएगा बांध मरम्मती का काम
बता दें कि तेमथा करारी और लगार जमींदारी बांधों के कटाव रोधी कार्यों के लिए 34.20 लाख और 97.30 लाख राशि प्राक्कलित की गई है.
तेमथा करारी जमींदारी बांध के चौड़ीकरण और उंचाई को बढ़ाया जा रहा है. वहीं, लगार बांध पर जिओ बैग से पीचिंग का काम कर बांध को कवर अप कराया जा रहा है.

मिली जानकारी के अनुसार, तेमथा करारी जमींदारी बांध का कार्य लगभग 75% पूरा हो गया है. जिसे 25 मई तक पूरा कर लिया जाएगा. वहीं, लगार जमींदारी बांध में 50% कटाव निरोधी कार्य पूरा हो चुका है. इसके भी मई महीने के अंत तक कार्य पूर्ण होने की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.